1. Home
  2. Bollywood

Bigg Boss 16: कुछ की दोस्ती देखने को मिल रही, तो कुछ का प्यार चढ़ रहा परवान?

Bigg Boss 16
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में आए दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती कम और दुश्मनी ज्यादा देखने को मिल रही है।

Bigg Boss 16: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में आए दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती कम और दुश्मनी ज्यादा देखने को मिल रही है। आए दिन घरवाले एक-दूसरे पर तीखे वार करते नजर आ रहे। हालांकि इस बीच घर में कुछ की दोस्ती देखने को मिल रही है और कुछ का प्यार परवान चढ़ रहा है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

Also Read: Gurugram: टीवी व अखबारों में देखकर मिला था पत्नी के शव को ठिकाने लगाने का आइडिया

ऐसे उठ रही प्यार की चिंगारी? 

हम शालीन भनोट, गौतम विग, टीना दत्ता और निमृत कौर अहलूवालिया की बात कर रहे हैं। चारों का शुरू से ही एक गहरा बॉन्ड देखने को मिल रहा  है और अब उनके बीच एक और परीक्षा होने जा रही है। बता दें शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच प्यार की चिंगारी उठ गई है।

दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं। वहीं गौतम और निमृत एक अच्छे दोस्त हैं। आने वाले एपिसोड में शालीन और गौतम के बीच नॉमिनेशन टास्क होगा। जिसका जिम्मा किसी और को नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्तों टीना और निमृत का होगा। कलर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है।

Also Read: क्या Diabetes मरीजों के लिए खतरनाक है डेंगू, जानिए कैसे करें बचाव

शालीन-गौतम नॉमिनेशन टास्क

बता दें वीडियो में देखने को मिल रहा है कि टीना और निमृत के बीच शालीन और गौतम में से किसी एक को नॉमिनेट करने के लिए जंग छिड़ गई है। शालीन गौतम पर इल्जाम लगाते हैं कि वह शो में रिलेशनशिप फेक कर रहे हैं। गौतम शालीन को फेक बताते हैं।

टीना उन्हें तंज कसती है कि लोग उन्हें फेक बता रहे हैं। निमृत टीना को समझाती नजर आ रही हैं कि शालीन स्ट्रॉन्ग हैं। इसके बाद टीना उन्हें कहती हैं कि पिछले 2 हफ्तों से शालीन नॉमिनेटेड हैं। टीना बिग बॉस से कहती हैं कि ये आपसी सहमति नहीं है।

Also Read: अगर दिवाली और छठ पर जाना है घर तो रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों का उठाएं लाभ

निमृत-टीना में छिड़ी जंग

निमृत जहां गौतम को नॉमिनेशन से बचाना चाहती हैं तो वहीं टीना शालीन को। ऐसे में देखना होगा कि शालीन और गौतम में से कौन नॉमिनेट होगा। बता दें कि अर्चना को धक्का मारने की वजह से दो हफ्तों तक शालीन को नॉमिनेट किया गया था। वहीं गौतम को बीते एपिसोड में सौंदर्या संग फेक लव के चलते फटकार लगाई गई थी। दोनों ही बिग बॉस के मजबूत कंटेस्टेंट्स हैं।

ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub