1. Home
  2. National

Diwali 2022 Chhath Puja Special Trains: अगर दिवाली और छठ पर जाना है घर तो रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों का उठाएं लाभ

Diwali 2022 Chhath Puja Special Trains: अगर दिवाली और छठ पर जाना है घर तो रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों का उठाएं लाभ
Chhath Puja Special Train: दिवाली और छठ पूजा में अब चंद दिन बचे हैं। इसके साथ ही अब त्योहारों पर अपने घरों को जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर बार की तरह इस बार रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनें लगाई हैं। आपको घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है, तो आप इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा उठा सकते हैं। 

नई दिल्‍ली। Diwali Special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) त्योहारी सीजन में 257 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर चुका है। इसमें से बहुत से ट्रेनों की शुरूआत की जा चुकी है तो वहीं कुछ ट्रेनों का चलना बाकी है। इसमें से ज्यादातर ट्रेनें (IRCTC) यूपी-बिहार के लिए जा रही हैं। रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 32 स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी है तो वहीं 179 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का नोटिफिकेशन पहले जारी किया था। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। छठ महापर्व के अवसर पर चलने वाली विशेष ट्रेनें बिहार के लिए दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंगाल और अन्य राज्यों से चलाई जाएंगी। इनमें उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जयनगर, सहरसा और बरौनी से दिल्ली रूट के लिए 25 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। साथ ही यह ट्रेनें यूपी के शहरों से भी होकर चलेंगी।

दिल्ली से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 01674 दिल्ली जं.-वाराणसी सप्ताह में तीन दिन 18.10.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली जं. से रात 11.00 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 04.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, वाराणसी से 01673 वाराणसी- दिल्ली जं. सप्ताह में तीन दिन 19.10.2022 से 12.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 06.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन दोहपर 01.00 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी।

Also Read: Dhanteras 2022: जानिए इस बार धनतेरस पर कौन से बन रहे हैं दो शुभ योग?

अमृतसर-पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल 18, 22 और 26 अक्टूबर को अमृतसर से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 19, 23 एवं 27 अक्टूबर को पटना से शाम 4.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

Also Read: Fire Cracker Ban: पटाखों और आतिशबाजी का हमारे प्राचीन शास्त्रों में उल्लेख है अथवा नहीं?

नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 4 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से शाम 7.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

Also Read: Vidyajali Program इस तरह लाएगा स्कूली शिक्षा में परिवर्तन

नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 00.30 बजे गया पहुंचेगी। यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से सुबह 07.10 बजे रवाना होकर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन डेहरी आॅन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

Also Read: मां लक्ष्मी के साथ हर दीपावली पर क्यों होती है गणेश जी की पूजा, क्या है कारण

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से रात 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 9.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

Also Read: Diwali 2022 : दीपावली पर क्यों बनता है मिट्टी का घरौंदा, जानें कारण

नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनियहवा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी ।

Also Read: Portal for Pensioners: पेंशनधारकों को केंद्र सरकार ने दी सौगात, मिलेंगी ये सुविधाएं?

आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से शाम 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मधुबनी, दरभंगा,समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से सुबह 9 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अररिया, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर सोनपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

वडोदरा से हरिद्वार के बीच चलेंगी ये साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेनें

रेलवे वडोदरा और हरिद्वार के बीच साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन नंबर 09129/09130 चलाने जा रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 09129 वडोदरा-हरिद्वार साप्ताहिक त्योहार स्पेशल दिनांक 22.10.2022 से 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शामय 07.00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 02.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

गाड़ी नंबर 09130 हरिद्वार-वडोदरा 23.10.2022 से 13.11.2022 तक प्रत्?येक रविवार को हरिद्वार से शामय 05.20 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्?य श्रेणी के डिब्?बों वाली ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा साप्ताहिक त्योहार स्पेशल मार्ग में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जं., हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी और रूड़की स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।