Vicky Kaushal: विक्‍की कौशल ने कैटरीना के मना करने के बावजूद क्‍यों शेयर किया वीडियो जानें वजह

Vicky Kaushalने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसकी कैप्‍शन में विक्‍की ने लिखा है कि उनकी पत्‍नी कैटरीना कैफे के मना करने के बावजूद वे इसे पोस्‍ट कर रहे हैं। इसके बाद भी विक्‍की ने यह वीडियो क्‍यों शेयर किया और इस पर क्‍या कमेंटस आ रहे हैं जानने के लिए पढ़ि‍ए पूरी कहानी।  
 

Entertainment News: बॉलीवुड एक्‍टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ वे किरदार निभा रहे हैं। यह मूवी 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही विक्की कौशल, मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) में भी जानदार अभिनय कर रहे हैं। इसमें सान्या मल्होत्रा ​​(Sanya Malhotra) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी। वहीं विक्‍की, सारा अली खान के साथ एक मूवी करने वाले हैं जो कि लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) की अगली फिल्म है।

और कैटरीना के कहने के बावजूद डाल दी वीडियो

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है। यह पोस्‍ट इतनी अधिक मनोरंजक है कि फैन इसका आनंद उठा रहे हैं। इस वीडियो में विक्‍की पंजाबी गाना गाते हुए और अपनी चाल दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विक्‍की ने कैप्शन में यह भी लिखा कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने उनसे इस तरह के वीडियो न डालने की बात कही है। अब भला विक्‍की को कौन समझाए कि बीवी की बात न मानना कितना महंगा पड़ सकता है।

Bade Miyan Chote Miyan में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन

अब विक्‍की का क्‍या होगा

ग्रे हुडी पहने और कैप लगाकर विक्‍की ने यह पोस्‍ट करते हुए लिखा कि , 'मेरी पत्नी मुझसे इस तरह के वीडियो न डालने की विनती करती है। लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। उम्मीद है कि एक दिन वह कहेगी ... "क्या बात है !!!" आखिरकार विक्‍की ने कैटरीना की बात न मानकर गलती की है। अब तो कैटरीना ही विक्‍की को बताएगी कि पत्‍नी की बात न मानने का क्‍या मतलब होता है। कैटरीना के मना करने के बावजूद विक्‍की ने इतना जोखिम क्‍यों लिया। हालांकि ये तो मजाक की बात रही, लेकिन दोनों एक दूसरे से बहुत प्‍यार करते हैं।

Ishaan Khatter की Pippa 9 को होगी रिलीज, जानिए अपने बचपन को याद करते हुए क्‍यों भावुक हो जाते हैं ईशान

जानिए प्रशंसकों ने क्‍या कहा

जैसे ही विक्‍की ने वीडियो शेयर किया हर तरफ से लाइक और कमेंट्स की झड़ी लग गई। कमेंट करते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, 'ओह, मैं इन वीडियो के लिए जीवित हूं!!' वहीं दूसरे ने लिखा, 'और हमारे बारे में क्या है जो आपको "क्या बात है" बताते और उसकी प्रशंसा करते रहते हैं !!' एक फैन ने कमेंट भी किया, 'हम सब एक शख्स के कमेंट का इंतजार कर रहे हैं।' कटरीना और विक्की जल्द ही अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाने वाले हैं। विक्‍की और कैटरीना ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में भव्य शादी समारोह आयोजित किया था।

Farhan Akhtar अंग्रेजी में गाएंगे अपना गाना, अपनी कर्कश आवाज पर जानिए क्‍या बोले फरहान

हमें ट्विटर और गूगल न्‍यूज पर फालो करें