Ishaan Khatter की Pippa 9 को होगी रिलीज, जानिए अपने बचपन को याद करते हुए क्यों भावुक हो जाते हैं ईशान
Entertainment News: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की फिल्म पिप्पा (Pippa) 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस मूवी में वे मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), प्रियांशु पेन्युली (Priyanshu Painyuli) और सोनी राजदान (Soni Razdan) के साथ दिखाई देंगे। ईशान को हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ हॉरर कॉमेडी फोन भूत (Phone Bhoot) में देखा गया था। हाल ही में ईशान ने अपने बचपन के बारे में बहुत की बातें बताई। आइए जानते हैं वे अपने बचपन के बारे में क्या कहते हैं।
मम्मी-पापा की डांट के कारण कुछ बन पाया
ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) अपने बचपन के बारे में बताते हैं कि उन्हें उस मुश्किल दौर का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि मम्मी-पापा की सही डांट के कारण ही वे कुछ बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि बचपन की गलतियों पर अगर मां-बाप न डांटे तो बच्चा बिगड़ जाता है। कम से कम उनके साथ तो ऐसा नहीं हुआ। ईशान अभिनेता राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) और नीलिमा अज़ीम (Neelima Azeem) के बेटे हैं। उनके सौतेले भाई अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) हैं और भाई-बहन एक-दूसरे के बेहद करीब माने जाते हैं।
Farhan Akhtar अंग्रेजी में गाएंगे अपना गाना, अपनी कर्कश आवाज पर जानिए क्या बोले फरहान
परिवार से मिलती है मजबूती
ईशान का कहना है कि परिवार ही वह कड़ी है जो आपको जोड़े रखती है। उनके जीवन में कई ऐसे मोड़ आए जहां उन्होंने खुद को अकेला पाया, लेकिन वे डटे रहे। वे कहते हैं कि जब एक कपल अपने रास्ते अलग करने का फैसला करता है, तो यह पीड़ा दायक होता है। इसमें सबसे ज्यादा पीड़ा बच्चों को होती है। वे अनजाने में सबसे ज्यादा पीड़ित होते हैं। अगर ध्यान न दिया जाए और परिपक्व तरीके से निपटा जाए, तो टूटे हुए परिवारों के बच्चे नाजुक और आक्रामक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे कई दौरों से निकले और आगे बढ़ते चल गए।
Vedat Marathe Veer Daudale Saat का सामने आया फर्स्ट लुक, जानिए कौन हैं वेदत मराठे वीर दौड़ले सात
धड़क से बेधड़क शुरुआत की
ईशान ने 2018 में धड़क (Dhadak) के साथ अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ, तो उनका एक बड़ा भाई (शाहिद) था। शाहिद उन्हें शुरू से प्यार करते हैं और गाइड करते हैं। इस कारण उन्हें परिवार की कमी नहीं खली। ईशान अब 27 वर्ष के हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जिंदगी में सहूलियतें मिली होती तो वे आज अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां नीलिमा अज़ीम पर बेहद गर्व है। ईशान ने कहा कि परवरिश के कारण ही वे आज सफल इंसान बन सके हैं।
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने लिया फैसला, इन गाड़ियों पर लगाया प्रतिबंध
समय से पहले किशोरों के दिमाग को कोरोना बना रहा बूढ़ा, जानिए कैसे?
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज पर फालो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।