1. Home
  2. National
  3. Delhi

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने लिया फैसला, इन गाड़ियों पर लगाया प्रतिबंध

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने लिया फैसला, इन गाड़ियों पर लगाया प्रतिबंध
Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने नोएडा से गैर-जरूरी ट्रकों, कारों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने नोएडा से गैर-जरूरी ट्रकों, कारों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। आप सरकार ने दिल्ली के अंदर बीएस तीन और बीएस चार श्रेणी के वाहन पर रोक लगा दी है।

साथ ही अगर पकड़े जाते हैं तो भारी भरकम जुमार्ना भी लगेगा। अब कहीं भी बीएसवीआई मानक से नीचे की कारें चलती दिखाई देंगी तो मालिक पर 20 हजार रुपये जुमार्ना लगेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की पराली के लिए हम जिम्मेदार हैं। अगले साल तक पराली की समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी

परिवहन विभाग ने ये आदेश किए जारी?

इस मामले में राजधानी दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के उपायुक्त विनोद कुमार यादव ने आदेश भी जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति के आकलन के बाद वायु गुणवत्ता आयोग ने प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए तीसरे स्तर की कार्य योजना (ग्रेप 3) लागू करने के आदेश दिए हैं।

आदेश के तहत डीजल वाहनों के प्रयोग पर रोक लगी है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में चला गया है। इस वजह से आयोग ने आमजन को पहले व दूसरे दर्जे में दी जाने वाली राहते खत्म कर दी है और इसकी जगह दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 3 लागू करने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लाइफ में कौन सा तूफान आया, जानिए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बारे में

आदेशों का उल्लंघन करने पर इतना जुर्माना

आपको बता दें आदेशों में केवल आपात सेवाओं के लिए प्रयोग होने वाले वाहन ही इस दायरे में प्रयोग किए होंगे। दिल्ली एनसीआर में यदि कहीं भी इन आदेशों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो इस स्थिति में संबंधित वाहन चालक को बीस हजार रुपए का जुमार्ना लगाया जा सकता है। इसके लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 में प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई लेगी कड़े फैसले, रोहित की कप्तानी दांव पर, 2024 विश्व कप से पहले हार्दिक पांड्या बन सकते हैं भारत की टी-20 टीम के कप्तान

दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषण धीरपुर में

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सोमवार को बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इंडिया वायु गुणवत्ता सेवा (सफर) के मुताबिक शाम करीब सात बजे दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता का स्तर 337 दर्ज किया गया था। सबसे अधिक प्रदूषण धीरपुर में दर्ज किया गया।

सफर के मुताबिक यह स्तर आज भी तीन सौ से अधिक रहने की संभावना है। यह स्तर पूसा में 326, लोधी रोड 302, दिल्ली विश्वविद्यालय 335, हवाई अड्डा 343, नोएडा 365, मथुरा रोड 332, आइआइटी दिल्ली 313, गुरुग्राम 309 और धीर पुर 410 किया गया।

ये भी पढ़ें: नए पब्लिशर के साथ भारत में जल्द वापसी कर सकती है BGMI

इन कारों पर लगा प्रतिबंध

परिवहन विभाग के अनुसार राजधानी में पंजीकृत जितनी भी गाड़ियां बीएस 6 मानक को पूरा नहीं करती। उन सभी के मालिकों को मैसेज भेज दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

ऐसे में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली की सीमा में सभी तरह की बीएसवीआई से कम मानक वाली डीजल गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है। एडवाइजरी के मुताबिक, बीएस-3 मॉडल के पेट्रोल और बीएस-4 मॉडल के डीजल चालित हल्के चार पहिया वाहनों के नोएडा से दिल्ली जाने पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप, पत्नी अनुष्का भी कमाई के मामले में पीछे नहीं 

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फालो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।