Business Ideas: जानिए कम खर्चे में कैसे शुरू करें मिनरल वॉटर का बिजनेस?

Business Tips : भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। बोतल बंद पानी का बिजनस हर साल 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है यानी इस बिजनस में बहुत स्कोप है। कोरोना काल में तो लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग भी हो गए हैं।
 

Haryana News Post : Mineral Water Business: आज के समय में ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करने को बड़ा जोखिम मान लेते हैं और नौकरी करते रहते हैं। इसकी एक बड़ी वजह बिजनेस के सफल न होने का डर है। हालांकि अपना बिजनेस शुरू करने में रिस्क होता है लेकिन इसके बिना ज्यादा पैसे कमाना सम्भव नहीं है।

अगर आप भी ऐसा कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि उसकी डिमांड कभी कम न हो, तो मिनरल वॉटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने से आपको ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे। और कमाई भी ज्यादा होगी। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।

कैसे शुरू करें मिनरल वॉटर का बिजनेस?

Read Also: Business Ideas : ये एक गाय साल में दिलाएगी 2 लाख रूपये, ऐसे कमा सकते हैं मुनाफा

सबसे पहले तो आपको कंपनी एक्ट के तहत अपनी कंपनी रजिस्टर करानी होगी। जिसके बाद आपको पैन नंबर और जीएसटी नंबर मिलेगा। वहीं कम से कम 1000 से 1500 स्क्वायर फुट की जगह चाहिए होगी। जहां आपको आरओ, चिलर और कैन समेत तमाम मशीनें लगानी होंगी। साथ ही एक बोरिंग भी करवानी होगी। ताकि पानी की कमी ना हो। ध्यान रहे कि मिनरल वॉटर का प्लांट शहर के नजदीक लगाएं। क्योंकि इसकी खतप अधिकतर शहरों में ही होती है।

हर मौसम में देगा फायदा 

कहते हैं पानी है तो सब कुछ है। सफर में हों या घर पर, पार्क में बैठे हों या फिर आॅफिस में काम कर रहे हों। जब प्यास लगती है तो पानी ही उसे बुझाता है। इसके अलावा और कोई पेय पदार्थ इसकी जगह नहीं ले सकता। यानी यह सदाबहार बिजनेस है। यही पीने का पानी आपको अच्छी खासी कमाई करा सकता है। इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लगाना होगा।

Read Also: Business Tips : आज ही करें ये बिजनेस, एक साल में होगी 100 करोड़ की कमाई!

इस बिजनेस में कितना स्कोप है?

भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। बोतल बंद पानी का बिजनस हर साल 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है यानी इस बिजनस में बहुत स्कोप है। कोरोना काल में तो लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग भी हो गए हैं। इसलिए स्वच्छता का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

अगर आप भी यह बिजनस करने की सोच रहे हैं तो पहले एक बार मार्केट रिसर्च जरूर कर लें और उसी हिसाब से देखें कि आपको मिनरल वॉटर प्लांट कहां लगाना है। क्योंकि बोतलबंद पानी की खपत शहरों में ही अधिक होती है। इस बिजनेस के तहत आप 200 मिली। 500 मिली. 1 लीटर, 2 लीटर, 5 लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर की बोतलों में पानी सप्लाई कर सकते हैं।

कितनी लागत, कितना मुनाफा? 

अगर आप 1000-1500 स्क्वायर फुट में मिनरल वॉटर का बिजनेस करते हैं तो आपको लगभग 4-5 लाख रुपये की जरूरत होगी। अगर आपके प्लांट की क्षमता 1000 लीटर पानी प्रति घंटा प्रोडक्शन करने की है तो आप आसानी से 30-50 हजार रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं। इस तरह देखा जाए तो आप मिनरल वॉटर के बिजनेस से साल भर में ही पूरी लागत निकाल लेंगे और उसके बाद आपका मुनाफा शुरू हो जाएगा।

घर-आफिस और दुकानों पर सप्लाई

मिनरल वॉटर मशीन का इस कारोबार में अहम रोल होता है। इस मशीन के जरिए निकाले गए पानी को साफ कर आरओ पानी में बदला जाता है। इसके बाद के खर्चे की बात करें तो आप पर निर्भर करता है कि आप जार बोतल से घरों, आफिसों या दुकानों पर पानी सप्लाई करना चाहते हैं। या कारोबार को बढ़ाते हुए बोतलबंद पानी की सप्लाई करना चाहते हैं।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें