IAS Story : सिर्फ 6 दिन ही रहे DM ये IAS अफसर, जानें क्या रहा कारण? 

IAS अफसर बनना कोई आसान काम नहीं है, दिन रात एक करके इस पद को हासिल किया जाता है। परीक्षा पास करने के बाद आपको किसी जिले का डीएम बनाया जाता है।
 


Haryana News Post : नौकरी पाने के लिए बच्चे दिन रात एक कर रहे हैं और उसके बाद भी कई लोगों को नौकरी नहीं मिलती है। अगर हम IAS की बात करें तो इसके लिए लाखों बच्चें तैयार कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी की कहानी सुनने जा रहे हैं जो महज 6 दिन की अपनी पोस्ट पर रहा था। खबर को जरूर पढ़ें। 


IAS अफसर बनना कोई आसान काम नहीं है, दिन रात एक करके इस पद को हासिल किया जाता है। परीक्षा पास करने के बाद आपको किसी जिले का डीएम बनाया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे 6 दिन बाद ही उसके पद से हटा दिया गया, जी हां हम बात कर रहे हैं.

Read Also : Success Story : किसान का बेटा बना IAS अफसर, 4 में से 3 बार की UPSC की परीक्षा पास

IAS  अधिकारी 2012 बैच के IAS श्रीराम वेंकिटरमण की. 24 जुलाई 2022 को IAS  Venkitaraman को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया गया था और उन्होंने 26 जुलाई को ज्वाइन किया था. 1 अगस्त को उन्हें इस पद से हटा दिया गया. 


इनकी दूसरे प्रयास में ही दूसरी रैंक आई थी. उसके बाद इन्हें केरला में पोस्ट किया गया और उपभोक्ता के मामले में  खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में सहायक सचिव और खाद्य और सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले के रूप में नियुक्त किया गया था.


अपने दोस्त लखमी के कहने पर राम ने UPSC की परीक्षा को पास करने का फैसला किया था। उससे पहले वो पढ़ना, खेलना, फिल्में देखना, ट्रेवल करना और फोटोग्राफी करने के शोकिन थे। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने परीक्षा दी और वो अपनी मेहनत और लगन से पास हुए और अपने सपने को पूरा किया। 

Read Also : Success Story : टीना डाबी से भी कम उम्र में इस IAS ने रच दिया था इतिहास, जानें सक्सेस स्टोरी

.
IAS श्रीराम वेंकिटरमण पर आरोप है कि उन्होंने नशे में एक पत्रकार को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी और उन्हें इस पद से हटा दिया गया। कअर को इसके बाद केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड का जनरल मैनेजर बनाया गया.