Star of IPL team 2025: नई टीम के साथ ये खिलाड़ी बने हीरो, क्या आप जानते हैं इनके कारनामे?

Star of IPL team 2025 Ishan Kishan Krunal Pandya and Noor Ahmad: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच शुरू होते ही कई खिलाड़ियों ने अपनी नई टीमों के साथ धमाल मचा दिया है। टीम बदली, जर्सी का रंग बदला और खेल का अंदाज भी एकदम नया हो गया। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे उभरे कि उनकी तुलना हीरो हीरालाल से होने लगी। आखिर ये नई टीमें उनके लिए कितनी लकी साबित हो रही हैं? चलिए जानते हैं उन सितारों की कहानी, जिन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई और सुर्खियां बटोरीं।
Star of IPL team 2025: इन्होंने तीन मैचों में तहलका मचाया
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya), ईशान किशन (Ishan Kishan) और नूर अहमद (Noor Ahmad) वो तीन नाम हैं, जिन्होंने IPL 2025 के शुरुआती तीन मैचों में तहलका मचा दिया। पिछले सीजन ये किसी और टीम के साथ थे, लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए इन्होंने जीत की नींव रखी। इनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि नई टीमों ने इनके करियर को नई उड़ान दी है।
क्रुणाल पंड्या: LSG से RCB में आए, पहले ही मैच में बने हीरो
IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और RCB के बीच खेला गया। इस मुकाबले में RCB ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के असली हीरो बने क्रुणाल पंड्या। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और KKR के 3 बड़े विकेट चटकाए। पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा रहे क्रुणाल को RCB ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। पहले ही मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि वो इस कीमत के हकदार हैं।
ईशान किशन: MI छोड़ा, SRH के लिए ठोका शतक
दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से रौंद दिया। इस जीत के सुपरस्टार रहे ईशान किशन, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया। ये उनकी IPL करियर की पहली सेंचुरी थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले ईशान को SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। टीम की मालकिन काव्या मारन का ये दांव अब रंग लाता दिख रहा है।
नूर अहमद: GT से CSK में आए, MI को दी मात
तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे नूर अहमद, जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर MI के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने वाले नूर को CSK ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपने दूसरे ही IPL सीजन में उन्होंने दिखा दिया कि वो आने वाले समय में बड़ा नाम बन सकते हैं।
तो क्या नई टीम बदलना इन खिलाड़ियों के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ? शुरुआती मैचों के प्रदर्शन को देखकर तो यही लगता है कि IPL 2025 में ये सितारे अपनी टीमों के लिए ट्रंप कार्ड बनकर उभरे हैं।
IPL 2025: धोनी नहीं, इस खिलाड़ी की अक्लमंदी ने जीता रचिन रविंद्र का दिल