IPL 2025: धोनी नहीं, इस खिलाड़ी की अक्लमंदी ने जीता रचिन रविंद्र का दिल

IPL 2025 Rachin Ravindra on Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) को चारों खाने चित कर दिया। इस शानदार जीत ने टूर्नामेंट में CSK की उम्मीदों को नई उड़ान दी। इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने, तो वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रन ठोककर जीत पक्की की। मैच के बाद रविंद्र ने खुलासा किया कि वो अपनी टीम में किस खिलाड़ी की समझदारी के फैन हैं।
IPL 2025: स्पिन गेंदबाजी का दम दिखा
चेन्नई की इस जीत में स्पिन गेंदबाजी का दम दिखा। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन नूर अहमद ने चार विकेट चटकाकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। MI की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी। जवाब में रविंद्र की धुआंधार पारी ने CSK को 4 विकेट से जीत दिलाई। रविंद्र ने कहा, "ऐश (अश्विन) का अनुभव कमाल का है। उनके साथ खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। वो स्पिन गेंदबाजी को जिस तरह समझाते हैं और टिप्स देते हैं, वो गजब है।"
रविंद्र ने अश्विन की तारीफ में ये कहा
रविंद्र ने अश्विन की तारीफ में कहा, "उनके पास क्रिकेट की गहरी समझ है। वो भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं बचपन से उन्हें खेलते देखता आया हूं और अब उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना सपने जैसा है। हमारी टीम में स्पिन का जबरदस्त बैलेंस है। अगर कोई गेंदबाज फॉर्म में न हो, तो हमारे पास दूसरा प्लान तैयार रहता है।" रविंद्र की ये बातें CSK की मजबूत रणनीति को दिखाती हैं।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, "बुमराह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उनकी वापसी की सही तारीख पता नहीं, लेकिन NCA से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी प्रोग्रेस अच्छी है। हमने पहले मैच में उनकी गैरमौजूदगी को ध्यान में रखकर प्लान बनाया था।" MI को अब अगले मैचों में रणनीति पर काम करना होगा।
CSK अब 28 मार्च को अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से भिड़ेगी। यह मैच भी चेन्नई में होगा। फैंस को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के बीच टक्कर का इंतजार है। IPL 2025 में CSK की ये शानदार शुरुआत फैंस के लिए रोमांचक पल लेकर आई है।
Virat Kohli: एक साल में दो बार टूटा दिल, विराट कोहली ने खोला अपने मन का राज
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।