Vastu Tips for Property: कर लें ये जमीन खरीदने के टोटके, किराये के मकान से मिल जाएगी मुक्ति
Zameen Kharidne ke totke: ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आजमाने से किसी भी चीज को अपना बनाया जा सकता है। आज हम आपको Vastu Shastra, Vastu Tips, Vastu Shastra Remedies, Vastu Tips News, Religion News, Religion News in Hindi, Vastu Tips for Land, Vastu Tips for Plot के बारे में बताएंगे। किराए के मकान से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय. ज्योतिष शास्त्र में हर किसी समस्या को हल करने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. हर व्यक्ति अपना सपनों का आशीयाना बनाना चाहता है. इसके लिए वे दिन-रात कड़ी मेहनत करता है.
लेकिन कई बार व्यक्ति अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाता. अगर आप भी किसी शहर में अपना माकन या जमीन खरीदना चाहते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में बताया गया है. अगर आप भी किराए के मकान में रहते हैं और अपना मकान लेने की तमाम कोशिशें खराब जा रही हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से जल्द ही आप सपनों के आशीयाने को अपना बना सकते हैं. इससे किराए के मकान से तो छुटकारा मिलेगा ही. साथ ही, व्यक्ति को घर की सभी समस्यओं से मुक्ति मिलेगी.
किराए के घर से मुक्ति के लिए
अगर आप भी किराए के मकान से जल्द छुटकारा चाहते हैं (Vastu Tips for Plot), तो शुक्रवार के दिन तीन नारियल खरीदें और घर में रख लें. इसके बाद शनिवार की सुबह तीनों में से एक नारियल उठाकर किसी शिव मंदिर में अर्पित कर दें.
इसी शिव मंदिर में दूसरा नारियल रविवार को और तीसरा नारियल सोमवार के दिन अर्पित करें. नारियल अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि नारियल शिवलिंग या जलाधारी पर रखें.
इस उपाय को करने के बाद नियमित रूप से सोमवार को बिना क्रम तोड़े एक नारियल भगवान शिव को शिव मंदिर में अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा.
इस उपाय से व्यक्ति के मकान या जमीन की इच्छा जल्द पूरी होगी. इस उपाय को बिना क्रम तोड़े 6 महीने तक करते रहें. इसके बाद खुद ही मकान के योग बन जाएंगे.
आपको जमीन या मकान खरीदते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बाहर घोड़े की नाल लगाना शुभ माना गया है. वहीं, अगर गृहनिर्माण करवा रहे हैं, तो मकान की नींव शुभ मुहूर्त में डालें.
नींव के दौरान चांदी के सांप-सांपिनी, तांबे का पैसा और तांबे से भरा हुआ लोटा आदि रखकर मकान का आरंभ करवाएं.इस उपाय को करने से व्यक्ति की घर संबंधी परेशानियां खत्म होती हैं.
इसके अलावा, घर के मुख्य द्वार पर त्रिकोण मंगल यंत्र भी स्थापित किया जा सकता है. इस उपाय के अलावा घर के मुख्य द्वार पर बाहर छोटी-छोटी घंटियां भी लगाई जा सकती हैं.
इन्हें लगाने से बुरी आत्माएं घर में प्रवेश नहीं करती.
सर्दियों में क्या हैं गुड़ खाने के फायदे, Jaggery में हैं इतने गुण आप भी जान लें Benefits