Honor Magic vs 2 : 02 डिस्प्ले और 04 कैमरों के साथ आया Honor का नया सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिये कीमत

Honor magic vs 2 foldable phone : यह ऑनर मैजिक वीएस 2 एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। बताया गया है कि यह सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। इसकी मोटाई 5.1 एमएम और मोड़ने पर इसकी मोटाई 10.7 मिमी तक हो जाती है।
 

Honor magic vs 2 price : पिछले महीने ही ऑनर ने Purse V आउटवर्ड फोल्डिंग फोन और इस साल की शुरुआत में Magic V लॉन्च किया था। अब ब्रांड ने इस साल अपना तीसरा  तीसरा फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया, जिसका नाम Honor Magic Vs 2 है।

इसे पिछले साल के मैजिक वीएस के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी कि, यह नया फोन पिछले मॉडल जी तुलना में  पतला और हल्का है। आइए डिटेल में इसके कीमत और खास चीजों के बारे में जानते हैं।

क्या है Honor Magic Vs 2 खास?

यह ऑनर मैजिक वीएस 2 एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। बताया गया है कि यह सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। इसकी मोटाई 5.1 एमएम और मोड़ने पर इसकी मोटाई 10.7 मिमी तक हो जाती है। कंपनी ने जानकारी दी कि यह सिर्फ 229 ग्राम का है।

इसे हल्का बनाने के लिए रेयर अर्थ मैग्नीशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में क उभरा हुआ रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल और दाईं ओर पावर बटन है, जो एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है।

ऑनर ने बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए टाइटेनियम हिंज मैकेनिज्म अपनाया है। डिस्प्ले Honor Magic Vs 2 में  2344×215 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2,500 निट्स अधिकतम  ब्राइटनेस के साथ 6.43 इंच का प्राइमरी एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है।

वहीं इंटरनल डिस्प्ले  2376×1060 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 7.9 इंच का दिया गया है। दोनों में डिस्प्ले में AMOLED पैनल, 120 हर्ट्ज LTPO रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। डिस्प्ले के चारों तरफ एक जैसे बेजल्स भी हैं।

Realme Festive Sale : 1 दिन में बिके 2 लाख 5G स्मार्टफोन, Relame कंपनी ने बना दिया रिकॉर्ड

Budget smartphone deal : 6000 रुपये से कम में मिल रहे धांसू स्मार्टफोन, Xioami से लेकर Poco सब लिस्ट में शामिल

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, ऑनर मैजिक वीएस 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और मैक्सिमम 40x डिजिटल जूम के साथ 20MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।

यह स्मार्टफोन  एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिकओएस 7.2 ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, यूएसबी-सी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

कीमत

Honor Magic Vs 2 स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू, वेलवेट ब्लैक और कोरल पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 80 हजार रुपये) से शुरू होती है जबकि 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,699 (लगभग 88 हजार रुपये) है।

16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ नए वर्ज़न में आया Nokia का ये 5G स्मार्टफोन, कीमत 17 हजार रुपये से भी कम

जल्द लॉन्च होंगे Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन, कीमतों का हुआ खुलासा