1. Home
  2. Gadget

Budget smartphone deal : 6000 रुपये से कम में मिल रहे धांसू स्मार्टफोन, Xioami से लेकर Poco सब लिस्ट में शामिल

6000 रुपये से कम में मिल रहे धांसू स्मार्टफोन, Xioami से लेकर Poco सब लिस्ट में शामिल
Best budget smartphone deal : इस स्मार्टफोन को दमदार ऑक्टा-कोर G36 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और वर्चुअल रैम फीचर के साथ इसमें 7GB तक रैम क्षमता मिल जाती है। 

Affordable smartphones offers : नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और एंट्री-लेवल मॉडल खरीदना है तो ज्यादा खर्च करना जरूरी नहीं है।

Amazon और Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म्स पर ही इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है और ग्राहक 6000 रुपये से भी कम कीमत में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स खरीदे जा सकते हैं।

Big Billion Days Sale और Great Indian Festival Sale के दौरान Poco और Xiaomi जैसे ब्रैंड्स के एंट्री-लेवल फोन बेहद सस्ते मिल रहे हैं। हम इन तीनों डिवाइसेज की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। 

Poco C51

पोको C-सीरीज का दमदार फोन Flipkart से खरीदा जा सकता है और इसे 9,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय 5,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

इसमें 8MP प्राइमरी डुअल कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।

इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और फोन 64GB स्टोरेज के साथ आता है। 

Flipkart big billion days sale में Redmi के 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, जल्दी खरीदें

40 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए FirePods Ares Earbuds, कीमत 800 रुपये से भी कम

Redmi A2

शाओमी की ओर से इस स्मार्टफोन को दमदार ऑक्टा-कोर G36 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और वर्चुअल रैम फीचर के साथ इसमें 7GB तक रैम क्षमता मिल जाती है।

इस फोन में बड़े HD+ डिस्प्ले के अलावा लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ 2 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।

अमेजन सेल में इस फोन को 8,999 रुपये के लॉन्च प्राइस की जगह 6,299 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के साथ ग्राहक इसे 6000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे। 

Itel A60s

मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ इस फोन की 4GB इंस्टॉल्ड रैम 8GB तक बढ़ जाती है और इसमें 64GB स्टोरेज दिया गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ 10W चार्जिंग का विकल्प देता है।

इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेसन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं और 8MP AI डुअल कैमरा मिलता है।

16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ नए वर्ज़न में आया Nokia का ये 5G स्मार्टफोन, कीमत 17 हजार रुपये से भी कम

जल्द लॉन्च होंगे Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन, कीमतों का हुआ खुलासा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।