Samsung Galaxy A05s : जल्द लॉन्च होंगे Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन, कीमतों का हुआ खुलासा
Samsung Galaxy A05 India Launch : सैमसंग ने कुछ समय पहले अपने Galaxy A05s और Galaxy A05 स्मार्टफोन को मलेशिया में किया था।
अब कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकतीहै। जानकारी के अनुसार यह फोन अगले हफ्ते बाजार में आ सकता है।
इन दोनों फोन्स की कीमतों का खुलासा हुआ है। यह लीक्स एक टिपस्टर ने बताये हैं। सैमसंग की तरफ से इन दोनों के बारे में नहीं बताया गया है। आइए Galaxy A05s और Galaxy A05 के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Samsung Galaxy A05 India Launch
टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A05, गैलेक्सी A05 और गैलेक्सी A05s अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं।
संभावना है कि गैलेक्सी A05 की कीमत 13,000 रुपये से कम हो। वहीं गैलेक्सी A05s की कीमत कथित रूप से 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है।
टिप्स्टर ने जानकारी दी कि गैलेक्सी A05s 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वैसे यह मलेशियाई मॉडल में नहीं मिलता है।
गैलेक्सी A05 और गैलेक्सी A05s को दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ लॉन्च होने वाला है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि दोनों मॉडल के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे।
Realme Festive Sale : 1 दिन में बिके 2 लाख 5G स्मार्टफोन, Relame कंपनी ने बना दिया रिकॉर्ड
Samsung Galaxy A05s, Galaxy A05 specifications
गैलेक्सी A05s में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। वहीं Galaxy A05 में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
गैलेक्सी A05s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। वहीं गैलेक्सी A05 में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर मिलता है।
Samsung Galaxy A05s, Galaxy A05 Camera
Samsung Galaxy A05s में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ कैमरा, और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
वहीं Samsung Galaxy A05 में 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इन दोनों मॉडल में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इनमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी A05s और गैलेक्सी A05 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है।
Flipkart big billion days sale में Redmi के 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, जल्दी खरीदें
40 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए FirePods Ares Earbuds, कीमत 800 रुपये से भी कम