Faridabad News : फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगा ग्रीन हाइवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर शुरू हुआ काम

Faridabad to Jewar airport expressway : नोएडा केजेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बनाया जाने वाले ग्रीन हाइवे का निर्माण अब कई जगहों पर शुरू कर दिया गया है। हाइवे के रूट पर पड़ने वाले कई जगह पर अंडरपास बनने लगे हैं।
 

Faridabad to Jewar highway, फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए ग्रीन हाइवे का निर्माण अब कई जगहों पर शुरू हो गया है।

फरीदाबाद में सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट तक 6 लेन ग्रीन हाइवे बनेगा।

हाइवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।

नोएडा केजेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बनाया जाने वाले ग्रीन हाइवे का निर्माण अब कई जगहों पर शुरू कर दिया गया है।

हाइवे के रूट पर पड़ने वाले कई जगह पर अंडरपास बनने लगे हैं। फरीदाबाद में सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट तक सिक्स लेन ग्रीन हाइवे बनना है।

Old Gurugram Metro route : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो अब द्वारका एक्सप्रेसवे से अब नहीं जुड़ेगी, ये है HMRTC का नया रूट प्लान

Faridabad to Jewar highway का काम शुरू

पिछले दिनों मोहना गांव के पास अंडरपास बनाने का काम शुरू किया गया है।

अब गांव नरहावली व महमदपुर को जाने वाली सड़क के ऊपर भी अंडरपास बनाने के काम शुरू कर दिया गया है।

यहां पर सीमेंट की दीवारें बनाने का काम चल रहा है।

Haryana News : हरियाणा सरकार अब गरीब परिवारों को उपलब्‍ध करवाएगी प्लॉट और फ्लैट होंगे

हाइवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड

NHAI अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे काम को गति दी जा रही है। जल्द ही साइट पर काफी काम होता दिखाई देगा।

हाइवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे व यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।

फरीदाबाद में ग्रीन हाइवे 12 गांवों से होकर गुजर रहा है। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।

एक साल पहले रोड का निर्माण करने के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है। अब धीरे-धीरे काम को गति देने का काम किया जा रहा है।

ग्रीन हाइवे को एलिवेटेड बनाने की योजना

हाइवे के रूट मास्टरप्लान के तहत विकसित होने वाले सेक्टरों से होकर गुजर रहा है।

मास्टरप्लान 2031 के अंदर पड़ने वाले एरिया में ग्रीन हाइवे को एलिवेटेड बनाने की योजना है।

इसके आगे के हिस्से में मिट्टी का पुश्ता बनाकर सड़क तैयार की जाएगी।

इस हिस्से में जहां पर गांवों को आपस से जोड़ने वाली सड़कें व खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते हैं।

उनके ऊपर अंडरपास बनाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। इसके लिए जगह-जगह काम शुरू किया जा रहा है।

Haryana BPL card : हरियाणा के बीपीएल कार्डधारकों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, जानें क्‍या है सरकार की घोषणा