1. Home
  2. haryana

Old Gurugram Metro route : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो अब द्वारका एक्सप्रेसवे से अब नहीं जुड़ेगी, ये है HMRTC का नया रूट प्लान

Old Gurugram Metro route : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो अब द्वारका एक्सप्रेसवे से अब नहीं जुड़ेगी, ये है HMRTC का नया रूट प्लान
Old Gurugram Metro route : हरियाणा सरकार की तरफ से ओल्ड गुड़गांव में प्रस्तावित मेट्रो अब द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं जुड़ पाएगी। हरियाणा मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने सेक्टर-101 की जगह सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो तैयार करने का प्लान किया है।

Old Gurugram Metro route : हरियाणा सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो डिपो के बादलाव का प्लान बदल दिया है।

इससे मेट्रो लाइन को द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं जोड़ा जा सकेगा। एचएमआरटीसी ने सेक्टर-101 की जगह सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो बनाने का प्लान बनाया है।

इस प्लान को हरियाणा के मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

मेट्रो अब द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं जुड़ पाएगी

हरियाणा सरकार की तरफ से ओल्ड गुड़गांव (Gurugram Metro) में प्रस्तावित मेट्रो अब द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं जुड़ पाएगी।

हरियाणा मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने सेक्टर-101 की जगह सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो तैयार करने का प्लान किया है।

इस प्लान को मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। ग्रीन सिग्नल मिलने पर नए बदलाव पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Haryana News : हरियाणा सरकार अब गरीब परिवारों को उपलब्‍ध करवाएगी प्लॉट और फ्लैट होंगे

एचएमआरटीसी ने मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर 9-9ए से पालम विहार, उद्योग विहार होते हुए दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर साइबर सिटी तक मेट्रो लाइन प्रस्तावित की थी।

पूर्व प्लान के मुताबिक सेक्टर 9-9ए के समीप से द्वारका एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर 101 को जोड़ा जाना था।

इस सेक्टर में मेट्रो स्टेशन (Gurugram Metro) बनाने के साथ-साथ 13.5 एकड़ में मेट्रो डिपो बनाने का प्लान था।

अब एचएमआरटीसी ने जांच में पाया है कि एक तो यह जमीन वेट लैंड है। इसके चारों तरफ पानी भरा हुआ है।

इसके साथ-साथ करीब 2.5 एकड़ जमीन प्राइवेट जमींदार की है, जिसका अधिग्रहण करना होगा।

गुरुग्राम मेट्रो का अनुमानित खर्च 

गुरुग्राम-मानेसर ले-आउट प्लान में यह जमीन ओपन स्पेस के लिए आरक्षित है। ऐसे में इस जमीन पर मेट्रो डिपो का निर्माण किया जा सकता है।

ऐसा करने से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो लाइन पहुंचाने की अभी जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे एस्टीमेट राशि कम हो जाएगी।

एचएमआरटीसी के पूर्व प्लान के मुताबिक 27.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर 5452.72 करोड़ रुपये का खर्चा आना है।

गुरुग्राम मेट्रो का नया रूट प्लान

इन दो कारणों के चलते एचएमआरटीसी ने इस प्लान में फेरबदल किया है।

नए प्लान के मुताबिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के पास सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक के बीच सेक्टर 33 में करीब 13.5 एकड़ जमीन है।

इस जमीन पर किसी तरह का विवाद नहीं है।

Haryana BPL card : हरियाणा के बीपीएल कार्डधारकों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, जानें क्‍या है सरकार की घोषणा

मेट्रो डिपो में बदलाव 

एचएमआरटीसी अधिकारियों ने बैठक में बात रखी है कि ओपन स्पेस का इस्तेमाल मेट्रो डिपो के लिए किया जा सकता है।

हरियाणा सरकार के पास इस प्लान को बदलने की शक्तियां हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिए हैं

कि वे इसकी जांच के बाद एचएमआरटीसी की तरफ से मेट्रो डिपो के बदलाव को रखे गए प्लान का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय में भेजा जाए।

इस डिपो में व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति नहीं होगी, यह प्रस्ताव में लिखा जाए।

एचएसवीपी से ओपन स्पेस की जमीन को एचएमआरटीसी के नाम पर स्थानांतरित करने की अनुमति ली जाए।

10 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन, फोटोग्राफी करने वालो के लिए रहेगा बढ़िया

ये लिया फैसला 

मेट्रो रूट (Gurugram Metro) बदलाव मामले को लेकर हाल ही में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी।

इसमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल टीएल सत्यप्रकाश, एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अजीत बालाजी जोशी, जीएमडीए सीईओ पीसी मीणा,

एचएमआरटीसी के डायरेक्टर कर्ण सिंह, प्रिंसिपल कंसलटेंट एसडी शर्मा, प्लानिंग एडवाइजर एन मेहतानी मौजूद थे।

9 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर मिल रहा Motorola का ये धांसू स्मार्टफोन, फिर नहीं होगा इतना सस्ता


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।