Haryana News: सोशल मीडिया पर आमने सामने हरियाणा के राजनीतिक दिग्गज
चंडीगढ़। हरियाणा के सबसे बड़े सियासी परिवारों में से एक चौटाला परिवार एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में जमकर चर्चा में है। पहला कारण है इनेलो से अलग होकर पिछली बार 10 सीट जीतने वाली जजपा का घटता कद तो दूसरी तरफ चौटाला परिवार के दोनों धड़ों का एक दूसरे पर खुलकर हमलावर होना। हरियाणा में भाजपा द्वारा गठबंधन तोड़ने के बाद जजपा को लगातार झटके लग रहे हैं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, विधायक जोगी राम सिहाग के अलावा राष्ट्रीय व राज्य महासचिव भी पार्टी को अलविदा कर चुके हैं। ऐसे में जजपा लगातार मंथन व समर्पण की मुद्रा में नजर आ रही है। इसी कड़ी में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने सोमवार को एक बयान दिया कि अगर उनके पिता ओपी चौटाला कहेंगे तो हम फिर से एक हो सकते हैं। पहल उनके पिता ओपी चौटाला को करनी है और अगर वो कल बुलाते हैं तो हम आने को तैयार हैं।
इस बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर नई सियासी समीकरणों और संभावनाओं को बल मिला लेकिन जल्द ही इनेलो महासचिव व ओपी चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला ने इन संभावनाओं पर ये कहते हुए विराम लगा दिया कि जेजेपी में मची भगदड़ से हताश और निराश हैं। अजय सिंह चौटाला, भगदड़ को रोकने के लिए भ्रमित करने वाले बयान दे रहे हैं।
अजय सिंह और उनकी पार्टी को लोग सामाजिक और राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से नकार चुके हैं। जेजेपी चौ. देवीलाल के नाम पर कलंक हैं, ये स्वर्गीय चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे, लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गए. इनेलो सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला कई बार कह चुके हैं कि ये इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और इन गद्दारों की इनेलो पार्टी में कोई जगह नहीं है। लेकिन इसके बाद चौटाला परिवार में दोनों ही धड़े और इनके समर्थक सोशल मीडिया पर आमने सामने हैं और एक दूसरे पर हमलावर हैं।
सोशल मीडिया पर इनेलो के नए प्रदेशाध्यक्ष ने जजपा का अंत लिखा
हिसार में कई जगह दुष्यंत चौटाला के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता अजय चौटाला को भिवानी में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसको लेकर इनेलो लगातार जजपा व इसके नेताओं पर ये कहते हुए हमलावर हैं कि जजपा का हर तरह से अंत तय है और पार्टी अबकी बार परिदृश्य से गायब हो जाएगी।
इसको लेकर पिछले दिनों के इनेलो के नए अध्यक्ष बनाए गए रामपाल माजरा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जजपा का राजनीतिक ही नहीं , सामाजिक अंत भी तय है। गद्दारों की पार्टी में महज चार लोग बचेंगे अब। चार लोग बचने से मतलब है कि जजपा में अजय चौटाला के अलावा उनकी पत्नी नैना चौटाला, बेटे दुष्यंत व दिग्विजय ही बचेंगे।
जजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनूप धानक ने अभय को अहंकारी, व्यभिचारी बता दिया
रामपाल माजरा द्वारा सोशल मीडिया पर जजपा पर कसे गए तंज को लेकर जजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कहा कि अंत किसका हुआ, इसका फैसला हरियाणा की जनता पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कर चुकी है। 2024 के चुनाव आने के बाद न तो आपके दल का नाम बचेगा, न चुनाव आयोग की तरफ से निशान बचेगा।
इतना ही नहीं अप्रत्यक्ष रूप से अभय चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि दुख इस बात का है कि इतनी बड़ी पार्टी और विचारधार का विनाश एक आदमी के अंहकार, व्याभिचार और व्यवहार और आप जैसे चाटुकार की वजह से हो गया।
सोशल मीडिया पर दुष्यंत लोगों के गिले शिकवे दूर करने में लगे
वहीं दूसरी तरफ पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा दिग्गज भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों की नाराजगी व गिले शिकवे दूर करने के लिए बखूबी कर रहे हैं। साथियों अपने चुनावी प्रचार को लेकर तमाम जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वो इसको लेकर अपने एक्स अकाउंट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वो अपने चुनाव प्रचार के अलावा साथ में सोशल मीडिया के जरिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संदेश दे रहे हैं कि अगर कोई गलती हुई तो उसको सुधारा जाएगा और इसको दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एक जगह उन्होने लिखा कि जब ताई न्यू बोली...कमी सुधारिये बेटा, हिम्मत मत हारिए बेटा..गांव बिघाना। साथ ही वो इशारों इशारों में कह रहे हैं कि वो अब भी अपने लोगों , इलाके व विधानसभा से जुड़े हैं।
सोशल मीडिया पर बीरेंद्र सिंह की ज्वाइनिंग व पुराने वीडियो के चर्चे
उपरोक्त के अलावा 9 फरवरी को कांग्रेस में वापसी करने वाले बीरेंद्र सिंह भी लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी कांग्रेस में ज्वाइनिंग के चर्चे तो हैं ही, साथ में उनके पुराने वीडियो व इंटरव्यू भी वायरल हो रहे हैं जिनमें वो साल 2014 में पार्टी छोड़ने से पूर्व व बाद में पार्टी हाईकमान पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा उनके उन वीडियो की है जिनमें वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमलावर हैं। वीरेंद्र सिंह के पुराने इंटरव्यू और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं जिनमें वह कह रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस महज भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पार्टी बन कर रह गई है। उसे वक्त उन्होंने साफ-साफ कहा था कि हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक क्षेत्र राज होने के चलते उनको पार्टी छोड़नी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर अब ये भी कहा जा रहा है कि आखिर फिर हुड्डा के पास ही आना पड़ा।