Haryana weather: सिरसा में 34.1 डिग्री पर पारा, हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम? 

Haryana weather news 23 March 2025: हरियाणा में सिरसा सबसे गर्म जिला रहा, तापमान 34.1 डिग्री दर्ज। मौसम विभाग के अनुसार, 2-3 डिग्री और बढ़ेगा। साफ मौसम से कटाई-थ्रेसिंग के लिए शानदार समय। फरीदाबाद में तापमान 32.2 डिग्री, चंडीगढ़ में 32.4 डिग्री। 24 मार्च तक बारिश नहीं, किसानों के लिए अच्छी खबर।
 
Haryana weather: सिरसा में 34.1 डिग्री पर पारा, हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम? 

Haryana weather mercury at 34 degrees in Sirsa news: हरियाणा में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। तापमान में भी कभी तेजी तो कभी कमी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। इसी वजह से दिन के समय गर्मी बढ़ रही है। 22 मार्च को सिरसा जिला हरियाणा का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां पारा 34.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है।

Haryana weather: सिरसा में 34.1 डिग्री पर पारा

दिन में तेज धूप और रात में ठंडक का अहसास बना हुआ है। साफ मौसम का फायदा किसानों को मिल रहा है। खेतों में कटाई और थ्रेसिंग (लावणी) का काम जोरों पर है। मौसम विभाग ने 24 मार्च तक बारिश की कोई संभावना न होने की बात कही है। ऐसे में किसानों के लिए यह मौसम किसी वरदान से कम नहीं है, जो अपनी फसलों को समय पर तैयार कर सकते हैं।

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

दूसरी ओर, फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में तापमान में खासी गिरावट देखी गई। यहां अधिकतम तापमान 1 डिग्री कम होकर 32.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, चंडीगढ़ में उल्टा रुख देखने को मिला। वहां तापमान 1.4 डिग्री बढ़कर 32.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम के इस उतार-चढ़ाव पर विशेषज्ञ नजर बनाए हुए हैं और लोगों को मौसम के हिसाब से तैयारी करने की सलाह दे रहे हैं।

हरियाणा के मौसम में यह बदलाव सामान्य है, लेकिन किसानों और आम लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि आगे क्या होने वाला है। साफ मौसम और बढ़ता तापमान जहां खेती के लिए अच्छा है, वहीं दिन की गर्मी से बचने के लिए सावधानी भी जरूरी है।

Haryana School Admissions: हरियाणा में स्कूलों की रैंकिंग का नया फॉर्मूला, ड्रॉप आउट पर लगेगी रोक