Kaithal News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिली गुमनाम चिट्ठी !

Haryana News: गुमनाम चिट्ठी में स्कूल के ही कुछ प्राध्यापकों पर उनके आचरण ठीक ना होने के आरोप थे। इतना ही नहीं चिट्ठी में यह भी बताया गया कि कॉलेज में एक अध्यापक के किसी बच्ची के साथ आपसी संबंध भी है जिसके पकड़े जाने के बाद उस प्राध्यापक ने कॉलेज के एक मंजिल से छलांग लगाकर भागने का प्रयास किया।
 

Latest Haryana News: कैथल। हरियाणा के मुख्यमंत्री को मिली एक गुमनाम चिट्ठी और उस पर हुई जांच पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। मामला गर्ल्स कॉलेज चीका का है। बता दें कि दो महीने पहले एक गुमनाम पत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेजा गया था। इसके साथ ही इसकी एक कॉपी कैथल उपायुक्त को भी भेजी गई थी।

पत्र मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उपायुक्त कैथल को इसकी जांच करने के निर्देश दिए जाते हैं, जिसके बाद उपायुक्त कैथल सारे मामले को देखते हुए कॉलेज के ही प्रिंसिपल को इस मामले की जांच करने के निर्देश दे देती है। आपको बता दें किस गुमनाम चिट्ठी में स्कूल के ही कुछ प्राध्यापकों पर उनके आचरण ठीक ना होने के आरोप थे। इतना ही नहीं चिट्ठी में यह भी बताया गया कि कॉलेज में एक अध्यापक के किसी बच्ची के साथ आपसी संबंध भी है जिसके पकड़े जाने के बाद उस प्राध्यापक ने कॉलेज के एक मंजिल से छलांग लगाकर भागने का प्रयास किया।

ये भी जानिए : Constipation Remedy: कब्‍ज और बवासीर में गाय का घी है कारगर, दर्द भी कर देता है छू मंतर

इतने बड़े संगीन आरोप लगने के बाद मामले को प्रशासन और कॉलेज द्वारा बड़ा हल्के में ले लिया गया ।  सवाल उठता है कि जब कॉलेज के प्राध्यापकों के खिलाफ मामला था ऐसे में उपायुक्त महोदय ने कॉलेज के ही प्रिंसिपल से जांच करवाना ठीक क्यो समझा ।हालांकि कॉलेज प्रिंसिपल ने 3 सदस्य कमेटी बनाकर इस मामले की जांच की और जिसमें बच्चों से भी फीडबैक लिया गया। लेकिन जांच के नाम पर बच्चों को ढाल बनाकर आनन-फानन में 74 पेज की एक रिपोर्ट उपायुक्त महोदय को भेज दी गई। मजे की बात तो यह है कि जब इस रिपोर्ट का खुलासा हुआ तो उसमें बहुत से बिंदुओं पर जांच की ही नही गई। 

बहरहाल मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है आपको बता दें की एक गुमनाम चिट्ठी जिसने राम रहीम को सलाखों के पीछे भेजा ऐसे में हरियाणा सरकार या प्रशासन उस चिट्ठी को हल्के में कैसे ले सकता है ।गुमनाम पत्र में लगे बड़े आरोप लगने के बाद प्रशासन ने निष्पक्ष जांच या यह कहें कि किसी महिला अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच क्यो नही करवाई।

बहरहाल यह मामला चंडीगढ़ दरबार में पहुंचा हुआ है, देखना होगा हरियाणा सरकार इस विषय पर कितनी गंभीर है।  क्या इस मामले में हरियाणा सरकार पुनः जांच के आदेश देगी। तमाम सवालों को लेकर आज लोगों के बीच में चर्चा बनी हुई।

ये भी जानिए : How to stop hair fall: गंजापन से हैं परेशान, इन तरीकों से हासिल कर सकते हैं काले रेशमी बाल