Kurukshetra News: केयू ने जारी की यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं की डेटशीट
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मई, 2024 व यूजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 मई, 2024 से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की डेटशीट संबंधित सूचना महाविद्यालयों के प्राचार्यों को व विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.new.kuk.ac.in पर भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि पहली मई से ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली यूजी परीक्षाओं में बीए (जनरल) व ऑनर्स (सब्सिडरी) छठे सेमेस्टर, बीएससी छठे सेमेस्टर, बीए ऑनर्स छठा सेमेस्टर, बीएससी (ऑनर्स) छठा सेमेस्टर, बीकॉम (जनरल, ऑनर्स व वोकेशनल), बीकॉम बैंकिंग व इंश्योरेंस, बीएससी होम साइंस, बीबीए, बीसीए, बीटीएम, बीएससी फिजिकल ऐजुकेशन, बीएससी हैल्थ एजुकेशन व स्पोर्टस, बीएससी (ऑनर्स) इन्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी,
बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीए फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इंटिरियर व बी.एफ.ए.डी. छठा समेस्टर, बीए (जनरल) व ऑनर्स (सब्सिडरी) छठे सेमेस्टर, बीएससी चौथा सेमेस्टर, बीए ऑनर्स चौथा सेमेस्टर, बीकॉम (जनरल, ऑनर्स व वोकेशनल), बीएससी होम साइंस, बीबीए, बीसीए, बीटीएम, बीएससी फिजिकल ऐजुकेशन,
बीएससी हैल्थ एजुकेशन व स्पोर्टस, बीएससी (ऑनर्स) इन्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीएससी फैशन एण्ड ऐपेरल डिजाइनिंग, बीएससी फैशन एण्ड टेक्सटाइल डिजाइनिंग, बीए फैशन, बीएससी इंटिरियर व बी.एफ.ए.डी. चौथा सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।
Karnal News: करनाल लोस व विस में गरमाएगी सियायत, मनोहर और नायब के मुकाबले उम्मीदवार उतारेंगे दुष्यंत