Pipli News: पिपली के प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने किचन गार्डन में उगाई दो फुट 4 इंच की अरबी

Kurukshetra news in Hindi: प्रगतिशील किसान अब एक बार फिर इस अरबी की लंबाई और वजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे।
 
Pipli News: पिपली के प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने किचन गार्डन में उगाई दो फुट 4 इंच की अरबी

पिपली (कुरुक्षेत्र)। 16 बार अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने वाले कुरुक्षेत्र के प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने एक बार फिर किचन गार्डन में ही 2 फीट 4 इंच की अरबी की फसल तैयार की है। हैरतअंगेज बात यह है कि 1 अरबी के पौधे का वजन 4 किलो से ज्यादा दर्ज किया गया है।

प्रगतिशील किसान अब एक बार फिर इस अरबी की लंबाई और वजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे। बता दें कि कैथल जिले के गांव जाजनपुर में सालों से 20 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले किसान रणधीर श्योकंद का शौक सब्जियों की अलग-अलग किस्में लगाना और रिकॉर्ड के लिए सब्जियों को तैयार करना है।

Mera Pani Meri Virasat Yojana: हरियाणा सरकार मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को दे रही 7 हजार रुपये, आप भी उठा लें फायदा

इस शौक के चलते रणधीर सिंह श्योकंद को जुलाई 2001 में सब्जी के उत्पादन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड, राम बहादुर डा. रामधन सिंह अवार्ड, सर छोटू राम अवार्ड, देवी लाल अवार्ड, 23 दिसंबर 2023 को हिसार में प्रगतिशील किसान अवार्ड भी हासिल हुआ है। इसके अलावा हरियाणा व पंजाब में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सब्जियों की किस्म लगाने पर 215 बार सम्मानित किया जा चुका है।

Jind news in Hindi: जींद की धरती से रखी थी हरियाणा बीजेपी-जजपा गठबंधन की नींव, वहीं से पड़ी दरार