Ambala IMT : अंबाला में बोले विनोद शर्मा आईएमटी लगवाने का कोई कितना भी विरोध करे, आईएमटी लगवाकर रहेंगे
Haryana News, अंबाला शहर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि आईएमटी लगाने का कोई कितना भी विरोध कर ले, वह आईएमटी लगवाकर रहेंगे, क्योंकि आईएमटी अंबाला के युवाओं की जीवन रेखा है। शर्मा ने कहा कि विरोधी पूछते हैं कि आईएमटी कैसे लगेगा, शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि जैसे रोहतक में लगा था, वैसे ही लगेगा।
अंबाला शहर में आईएमटी लगाकर दिखाएंगे
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग हवा में आईएमटी लगवाने की बात करते हैं, लेकिन हम जमीन पर आईएमटी लगाकर दिखाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अंबाला शहर के सेक्टर-10 वेलफेयर एसोसिशन के चुनाव में कमल सिंगला व उनकी टीम को मिली एक तरफा शानदार जीत पर बधाई देने पहुंचे। शर्मा ने कहा कि कमल सिंगला व उनकी टीम ने लोगों के वेलफेयर के लिए काम किया और ये ही कारण है कि लोगों ने जबरदस्त तरीके से वोट देकर उन्हें जीत दिलाई। इसके लिए सेक्टर-10 के निवासी बधाई के पात्र हैं।
विनोद शर्मा ने विधायक पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अपने खास अंदाज में विधायक पर वार करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अंबाला शहर के विकास की जिम्मेदारी दी है, लेकिन वह काम करने की बजाए, दूसरों पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं। वह नारियल फोड़कर सफाई कार्य की शुरूआत करते हैं, लेकिन कुछ मिनटों की बरसात के बाद शहर डूब जाता है। जिसपर वह कोई जवाब नहीं देते व अपनी विफलता पर दूसरों को दोषी ठहराते हैं।
2 हजार नौकरियों का वायदा किया था
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि 2 हजार नौकरियों का वायदा किया था, वह दिलाई जाएगी। अभी सत्ता में बैठे लोग नौकरियां लगवाने से रोक रहे हैं और जब यह रोकने के काबिल नहीं रहेंगे, तब युवाओं को नौकरियां मिल जाएंगी। शर्मा ने कहा कि हमने नगर निगम में 700 से ऊपर खाली पदों को भरने के लिए मेयर व पार्षदों से रेजुलेशन डलवाकर सरकार को भेज दिया है और जो कर्मचारी कच्चे लगे हैं, उन्हें भी तुरंत प्रभाव से पक्का करें, ताकि उनका शोषण न हो।
काम रोक रहे असीम गोयल
शर्मा ने कहा कि नगर निगम तो केवल एजेंडा पास करके सरकार को भेज सकता है। विधायक पर टिप्पणी करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि वह सरकार का हिस्सा है और नगर निगम द्वारा भेजे गए एजेंडे को लागू करवा सकते हैं, लेकिन यह उल्टा रोकने का काम कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि अभी तो यह रोक रहे हैं, जब यह रोकने के लायक नहीं रहेंगे, तब युवाओं को जरूर यह नौकरियां मिलेंगी।
जिम्मेदारी से भागने की बजाए, उसे निभाना चाहिए
अंबाला के लोग आपको याद कर रहे हैं इस सवाल पर मौजूदा सत्तापक्ष के नेता पर टिप्पणी करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि जब आपको कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो उस जिम्मेदारी से भागने की बजाए, उसे निभाना चाहिए। शहर के लोगों को कई तरह की दिक्कते हैं, शर्मा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लोगों ने विधायक चुनकर भेजा है और अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों की समस्याओं का हल करें।
काम शुरू किए और पूरे नहीं किए
अंबाला में रुके विकास कार्यों को लेकर शर्मा ने कहा कि जो भी काम चल रहे हैं, उनको पूरा करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो काम शुरू किए और पूरे नहीं किए, परेशानी तो अंबाला के लोग झेल रहे हैं। अंबाला में बरसात के बाद हुए जलभराव को लेकर विनोद शर्मा ने कहा कि कुछ ऐसे कामों की अनदेखी की जा रही है, जिसको करवाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
बरसाती पानी की निकासी की समस्या
हल्की सी बरसात के बाद अंबाला शहर में पानी पानी हो जाता है। सेक्टर-9 में तो अभी भी पानी नहीं उतरा। इसके लिए कोई स्थाई योजना बननी चाहिए। शर्मा ने मौजूदा विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सफाई का कार्य शुरू करवाने के लिए भी बड़ा सा नारियल फोड़ा था। सफाई हुई या नही हुई इस बारे में बात नहीं करते, लेकिन शहर में बरसाती पानी की निकासी की समस्या उलटा बढ़ गई है। इस दौरान अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा भी उनके साथ मौजूद रही।
Ambala News: अंबाला की महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा सम्मान, फटाफट करें आवेदन
Chirayu Ayushman Yojana : हरियाणा चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च
Bhiwani News : हरियाणा के भिवानी चिड़ियाघर में शेरनी गीता गर्भवती, अगले महीने देगी शावकों को जन्म