Chirayu Ayushman Yojana : हरियाणा चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च
Haryana Chirayu Ayushman Yojana, महेंद्रगढ़: हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च किया है। अब प्रदेश में 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए पात्र आवेदक चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद यह परिवार मुफ्त उपचार के लिए बीमित हो जाएंगे।
पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को पहले ही इस योजना में शामिल किया हुआ है। यह परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता
चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता। हरियाणा सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुए योजना के तहत 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। लाभार्थी को पंजीकरण करवाने के लिए चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर 1500 रुपए भुगतान करना होगा।
चिरायु आयुष्मान भारत योजना
अगर पंजीकरण के शुल्क के भुगतान से संबंधित कोई समस्या है तो चिरायु एक्सटेंशन एट जीमेल डाट काम पर ईमेल किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्या के समाधान के लिए भी नागरिक सीआरआईडी विभाग के शिकायत पोर्टल ग्रीवेंस डॉट ई दिशा डाट जीओवी डाट इन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने के बाद इन परिवारों को भी चिरायु आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की तरह हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार ऐसे कराएं पंजीकरण
डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए सबसे पहले चिरायु आयुष्मान हरियाणा डॉट इन वेबसाइट खोलें। इसके बाद वेब पोर्टल पर पीपीपी फैमिली आईडी भरे और ओटीपी के लिए सबमिट करें। ओटीपी के लिए सबमिट करने के बाद आवेदक को पीपीपी फैमिली आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर (परिवार के मुखिया के नंबर) पर ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी भरने के बाद आवेदक पात्रता परिणाम प्राप्त कर सकता है।
पंजीकरण राशि का भुगतान
उन्होंने बताया कि यदि आवेदक पात्र है तो 1500 रुपए की पंजीकरण राशि का भुगतान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इसके बाद सफल भुगतान पर रसीद प्रिंट कर सकते हैं। आवेदक पीपीपी आईडी ट्रांजेक्शन संख्या दर्ज करके होम पेज के केंद्र में भुगतान स्थिति जांचे बटन पर क्लिक कर पंजीकरण स्थिति जान सकते हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु-आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लाँच कर दिया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी www.chirayuayushmanharyana.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक है, उन परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
पोर्टल पर पंजीकरण के चरण
वेबसाइट www.chirayuayushmanharyana.in पर जाएं। वेब पोर्टल पर पीपीपी आईडी/ फैमिली आईडी भरें और आटीपी केलिए सबमिट करें। आवेदक को पीपीपी आईडी/ फैमिली आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर (परिवार के मुखिया के नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी भरने के बाद आवेदक पात्रता परिणाम प्राप्त कर सकता है।
यदि आवेदक पात्र है तो 1500 रुपये की पंजीकरण राशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि माध्यम से कर सकता है। सफल भुगतान पर रसीद प्रिंट कर सकते हैं। आवेदक पी.पी.पी. आई.डी. ट्रांजेक्शन संख्या दर्ज कर के होम पेज के केंद्र में भुगतान स्थिति जांचे बटन पर क्लिक कर पंजीकरण की स्थिति जान सकते हैं।
इन अस्पतालों में करवा सकते हैं ईलाज
करनाल जिले में करीब 36 निजी और 9 सरकारी अस्पताल सरकार के पैनल पर है। इन अस्पतालों में रामा सुपरस्पेशलटी अस्पताल, संजीव बंसल सिग्नस अस्पताल, बालाजी अस्पताल, मिमानी अस्पताल, विर्क अस्पताल, डॉ के.सी. सचदेवा अस्पताल, मिगलानी नर्सिंग होम, सुशील गर्ग अस्पताल, सरस्वती नेत्रालय, पार्क अस्पताल, भटनागर आई केयर सेंटर, सूर्या अस्पताल, श्रीहरि अस्पताल, हरियाणा अस्पताल, ठाकुर आई व मैटरनिटी अस्पताल, मूलचंद किडनी व यूरोलॉजी अस्पताल, अर्पणा अस्पताल, सेठ अस्पताल, हरियाणा नर्सिंग होम, अरोड़ा आई व लेसिकलेजर सेंटर, आर. पी. वेलटर अस्पताल, पारस नर्सिंग होम, करनाल नर्सिंग होम, पी. आर. पी. अस्पताल किडनी सेंटर व ब्लड बैंक, दुआ मल्टी स्पेशलटी अस्पताल, सत्यम अस्पताल, रोहित कठपालिया यूरोलॉजी सेंटर, अमर अस्पताल असंध, नीरा नर्सिंग होम, जगदम्बा बेबी केयर सेंटर, गुरु नानक अस्पताल, भाटिया ऑर्थोपेडिक सेंटर करनाल, डॉ ऋषि आई इंस्टिट्यूट, श्रीराम चंद्र मेमोरियल अस्पताल शामिल है
Bhiwani News : हरियाणा के भिवानी चिड़ियाघर में शेरनी गीता गर्भवती, अगले महीने देगी शावकों को जन्म
Electricity Bill : हरियाणा बिजली बिल माफी योजना का लाभ लें, ऐसे करें आवेदन
Haryana Patwari Grade Pay: हरियाणा में पटवारी के लिए योग्यता, जानें वेतन और कैसे होती है नियुक्ति
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।