Chattarpur Wale Guru ji Shayari in Hindi : छतरपुर वाले गुरुजी का करें गुणगान, सभी को भेजें Guru ji Blessings Quotes

Chattarpur Wale Guru ji Shayari in Hindi with Image: छतरपुर वाले गुरुजी, जिन्हें शुक्राना गुरुजी, ब्लेसिंग्स ऑलवेज़ गुरुजी, डुगरी वाले गुरुजी और प्यारे गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। हम आपके लिए jai guruji quotes, guruji quotes bade mandir, guru ji quotes in punjabi, guru ji quotes in english, guru ji blessings quotes, motivational quotes, inspirational quotes लेकर आए हैं। छतरपुर वाले गुरुजी का असली नाम निर्मल सिंहजी महाराज है. उनका जन्म वर्ष 1952 में पंजाब के दुगरी गांव में हुआ था। उत्तर भारत में बहुत सारे भक्त दिल्ली के छतरपुर में स्थित गुरुजी के मंदिर में जाते हैं, जिसे "बड़ा मंदिर" भी कहा जाता है। उनकी पूजा करने वाले भक्तों के अनुसार, गुरुजी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है और वे अपने अनुयायियों को सौभाग्य, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देते हैं।
 

Chattarpur Wale Guru ji Shayari in Hindi : उत्तर भारत से कई भक्त दिल्ली के छतरपुर में गुरुजी के मंदिर में जाते हैं। यह बड़ा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। उनके उपासकों के अनुसार, गुरुजी भगवान शिव के अवतार हैं जो अपने अनुयायियों को सौभाग्य, समृद्धि और खुशी प्रदान करते हैं। आपको यहां पर guruji quotes in english, guruji quotes in hindi, guruji quotes bade mandir, shukrana guruji quotes, guruji blessings quotes, guruji blessings quotes in english मिलेंगे, जिसे आप शेयर कर सकते हैं।

Chattarpur Wale Guru ji shayari in Hindi

गुरू की महिमा का बखान कौन कर पायेगा,
गुरू के दिये ज्ञान का ऋण कौन भर पायेगा,
भगवान से भी बड़ा गुरू को माना जाता है
गुरू बिना जीवन का अंधकार कौन हर पायेगा।

जिनके संरक्षण में हम
विद्या अध्ययन करते हैं शुरू
वो हैं जीवन के पथ प्रदर्शक
हमारे परम् पूज्य गुरु ।।
वेदप्रकाश वेदांत

गुरुवर की महिमा निराली है
उनका मन चंदन की डाली है
हम फूल हैं उनके उपवन के
वो इस उपवन के माली हैं ।।

हर युग हर सदी में गुरू के आगे
शिष्य अपना सिर झुकायेगा,
गुरू का सम्मान करने वाला
सफलता का शिखर पायेगा।

ज्ञान की रोशनी में
नहलाते हैं आप
जीवन जीने की कला
सिखाते हैं आप
जब भी किसी उलझन
में पड़ जायें हम
ईश्वर सदृश राह
दिखाते हैं आप ।।

अज्ञानता ना जाने कितने
मुसीबतों को जिंदगी में लाती है,
गुरू ज्ञान रूपी तलवार उन
मुसीबतों को चीर डालती है।

Chattarpur Wale Guru ji Shayari in Hindi with Image

गुरू कृपा होती है तो कोई हरा नहीं पाता है,
मुसीबत कितना भी बड़ा हो डरा नहीं पाता है।

गुरू कृपा से ही जीवन में प्रकाश मिलता है,
जिंदगी में सफलता का आकाश मिलता है।

उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।

कुछ इस तरह परम पूज्य गुरू जी का प्यार मिला है,
जिंदगी को जन्नत बनाने वाला ज्ञान का भंडार मिला है.

परम पूज्य गुरू जी आप ही मेरे जीवन के सार है,
मेरे हर सफलता और प्रसिद्धि के आधार है.

पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।

ज्ञान ही जीवन का सबसे बड़ा धन होता है,
जिसे मेरे पूज्य गुरू जी ने मुफ़्त में दे दिया है.

एक गुरू के लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा
यह होती है कि उसका शिष्य ज्ञान ग्रहण
करने में खुद को इस तरह समर्पित कर दे
कि गुरू का मन प्रसन्न हो जाये।

Chattarpur Wale Guru ji Status in Hindi

अधिकत्तर लोग अपने जीवन में
गुरु के महत्व को समझ नहीं पाते है,
गुरु का उपहास और मजाक उड़ाते है
ऐसे लोग ही असफ़लता पर असफलता
पाते है।

किसी ज्ञानी व्यक्ति को अपना
सम्मान देने में और गुरु बनाने में जरा
भी संकोच ना करे। क्योंकि वो आपको
कुछ ना कुछ ज्ञान जरूर देगा जो कि
अनमोल होगा।

मुसीबतों का अंधकार छाये
और कुछ भी दिखाई ना दे
तो गुरु की शरण में चले जाना
जब खुद की आवाज सुनाई ना दे।

अज्ञानता इंसान को बड़ा डराता है,
गुरू अपने ज्ञान से डर से हराता है,
गुरू हृदय के अंधकार को मिटाता है,
गुरू ही ईश्वर की अनुभूति कराता है।

गुरू माँ-बाप होते है,
गुरू प्रकृति होता है,
गुरू भगवान होते है,
गुरु स्वयं का हृदय होता है।

कुछ इस तरह गुरू ने सिर पर हाथ फेरा,
उत्साह भरा, फिर बदल गया किस्मत मेरा

किस्मत अपने किस्मत पर रोती है,
जब सच्चे गुरु की कृपा नही होती है।

Chattarpur Wale Guru ji Quotes in Hindi

इंसान के अंदर ईश्वर तत्व होता है,
जो उस ईश्वर तत्व को अपना गुरु बना लेता है,
वो फिर इस दुनिया में चमत्कार कर देता है,
इतिहास और सोच को बदल देता है।

अगर गहराई से सोचे तो
हर कोई किसी न किसी का
गुरू होता है और हर कोई
किसी ना किसी का शिष्य
होता है।

सफल नेतृत्व कैसे करते है सच्चे नेता दिखा देते है,
संदेह और दुविधा की सारी लकीर को मिटा देते है,
राजनीति के इस मुकाम पर पहुंचा हूँ गुरू कृपा से
अज्ञानी शिष्यों को भी अपना हर हुनर सिखा देते है.

राजनीतिक गुरू बड़े ही मुश्किल से मिलते है,
क्योंकि हर नेता पर कुछ दाग लगे मिलते है.

गुरू के सम्मान में दोहे
गुरु बिन ज्ञान न उपजै गुरु बिन मिलै न मोक्ष
गुरु बिन लखै न सत्य को गुरु बिन मिटै न दोष

2 Line Guru ji Shayari

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय

सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय

गुरू की कृपा का मैं हरदम बखान करूंगा,
गुरू ही ईश्वर है इस सच को स्वीकार करूंगा।

परिश्रम सब करते है सफलता सबके हिस्से में नहीं आई,
जिन्हें गुरू कृपा मिला सफलता उन्हीं के हिस्से में आई.

आप ही के सानिध्य में
मेरे बने हैं बिगड़े काम
हे धरती के ईश्वर तुम्हें
है बारम्बार प्रणाम …!!
वेदप्रकाश वेदांत

आचार विचार संस्कार और
सदाचार का पाठ पढ़ाते हैं
वो गुरु हमारे ईश्वर सदृश हैं
जो ज्ञान चक्षु को बढ़ाते हैं ।।

गुरुवर आपने निज धर्मों पर
चलना हमें सिखाया है
संस्कार और नैतिक आचरणों
में ढलना हमें सिखाया है
डांट फटकार लगाकर हमको
पथ भ्रमित होने न दिया
हर परिस्थिति में धैर्य रखना और
संघर्षों से लड़ना हमे सिखाया है.

निश दिन हम शीश झुकायें
गुरुवर आपके चरणों में
ऊँचा मुक़ाम छुआ है हमने
रहकर आपके शरणों में ।।

ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
ज्ञान के बिना कोई सम्मान नहीं,
गुरू ही जीवन के आधार है
गुरू बिना कोई ज्ञान नहीं।

ठोकरों को खाने के बाद भी
इंसान सम्भलता नहीं है,
किताबें चाहे जितनी पढ़ लो पर
गुरू बिना ज्ञान मिलता नहीं है.

कितना मैं करूँ बखान
गुरुवर हैं ज्ञान की खान
शिष्यों में जो ऊर्जा भर दें
वो विद्या मंदिर के हैं शान ।।

हम कुम्भलाये पौधों को
माली बन आपने सींचा है
विद्यालय का ये प्रांगण
इक हरा भरा बगीचा है
हर धर्म-मज़हब के लिए
बिछाया एक गलीचा है
आपकी नज़रों में गुरुवर
न कोई ऊँचा न नीचा है ।।

हृदय से वंदन करते हैं हम
हे परम् पूज्य गुरुवर ज्ञानी
कोई भूल हुई तो माफ़ करो
हम सब हैं बालक अज्ञानी
जीवन सफल हुआ हमारा
सानिध्य आपका पाकर
अपने श्री चरण हमारे
रख दो मस्तक पर लाकर ।।

विद्या ज्ञान और वैभव में
गुरुवर आप महान हैं
हम अबोध बालकों के
आप ही दुनियाँ ज़हान हैं
निज आदर्शों पर चलकर
हम पाते ऊँचा मुकाम हैं
आपके आशीर्वचनों से ही
हम दुनियाँ में करते नाम हैं ।।

गुरु को सिर रखिये, चलिये आज्ञा माहिं
कहैं कबीर ता दास को, तीन लोकों भय नाहिं

गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि – गढ़ि काढ़ै खोट
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट

कबीरा ते नर अन्ध है गुरु को कहते और
हरि रूठे गुरु ठौर है गुरु रुठै नहीं ठौर

Chattarpur Wale Guru ji Thoughts in Hindi

गुरू की प्रसन्नता ही
शिष्य के लिए वरदान है,
और गुरू का क्रोध ही
शिष्य के लिए अभिशाप है.

परम पूज्य गुरू जी के श्री चरणों
को छूकर कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ
अपने इस शिष्य को अपना अमूल्य
आशीर्वाद देकर कृतार्थ करें.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं अपने गुरूजनो, परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों,
से कुछ ना कुछ सीखा है. कोई ना कोई ज्ञान
प्राप्त किया है. मेरे जीवन से जुड़े हर व्यक्ति
को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुरू-शिष्य परम्परा को जब याद किया जाएगा,
वीर एकलव्य का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।

जो इंसान किसी का शिष्य नहीं बन पाता है,
वो जीवन में किसी का गुरु भी नहीं बन पाता है.

गुरू का आशीर्वाद से ही
शिष्य सफलता की कहानी गढ़ता है,
जिसे अब तक कोई नहीं जानता था
उसे अब पूरा विश्व पढ़ता है.

माँ-बाप का ज्ञान अनुभव पर
आधारित होता है, लेकिन ये ज्ञान
जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
माँ-बाप को गुरू की तरह माने और
उनके अनुभव से ज्ञान प्राप्त करें।

Chattarpur Wale Guru ji Quotes in Hindi : छतरपुर वाले गुरुजी के हिंदी में कोट्स