Happy Birthday Shayari in Hindi : हैप्पी बर्थडे शायरी, सबका दिल है आज बेकरार, जिसका था हम सबको इंतजार, जन्मदिन की बधाई हो हजार बार

Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari 2024 : दोस्‍त का जन्‍मदिन हो और ऐसे में उसे मजेदार फनी जोक्‍स (Shayari for Birthday in Hindi) या मैसेज न भेजें तो मजा ही नहीं आता है। आप यहां से (birthday wishes in Hindi) भेजकर दोस्‍त को सरप्राइज दें। साथ ही बर्थडे पर (Birthday Wishes for Brother) दोस्‍त को (birthday shayari for friend) भेजें। आप यहां से अपने प्रिय मित्र को (happy birthday funny wishes for friend) भेजकर उसके चेहरे पर मुस्‍कान ला दीजिए।
 

Happy Birthday Wishes in Hindi 2024 : दोस्‍त, भाई या बहन को जन्‍मदिन पर यहां से बेहतरीन (Birthday Wishes Status) मजाकिया मैसेज (Latest Funny Birthday Wishes in Hindi) और संदेश (Shayari for Birthday) भेजें। बर्थ डे पर बेस्‍ट फ्रेंड को फनी मेसेज, शायरी और कोट्स भेजकर सरप्राइज कर दें।

Happy Birthday Shayari in Hindi With Images

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको…
हेप्पी बर्थडे टू यू….Happy Birthday 2024

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
Happy Birthday 2024

हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पुरी हो…
Janmadin Mubarak! Happy Birthday 2024

Brother के Birthday पर शेयर करें Funny Wishes और बोलें हैप्पी बर्थ डे भाई

जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा…
जन्मदिन मुबारक हो.. Happy Birthday 2024

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Happy Birthday To You…

Happy Birthday Shayari 

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे…
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे…
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी कसम
हस कर कुरबान हो जायेगें
Haքքy WaLa Birthday

आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें..

पलकें झुका कर सलाम करते है,
तुम जियो हजारो साल
तहे दिल से आपके लिये दुआ करते है
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

खुशियों की ऐसी चली है बहार
सबका दिल है आज बेकरार
जिसका था हम सबको इंतेजार
जन्मदिन की बधाई हो हजार बार

Birthday Best Shayari

आज ही के दिन
एक चाँद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
मेरे प्यार बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi: गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी, इन रोमांटिक मैसेज से पहुंचाएं अपने दिल की बात

जन्मदिन हजारबार आए, यही दुआ करता हूँ,
हर पल आपका हो प्यार और खुशियों से भरा।
आपकी जिंदगी हो सदा रंगीन, हंसते हँसाते गुजरे दिन,
इसी तरह बिते हर पल, जैसे हो जन्मदिन हर दिन।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, यही है मेरी ये बार-बार,
आपके साथ हर कदम पर रहे प्यार और खुशियों का ख़ज़ाना संग लगार

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
*Happy Birthday*

Birthday Shayari in Hindi

चाँद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
Happy Birthday

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
Happy Birthday to You…

हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन…
जन्मदिन की बधाई हो…

On these Beautiful Birthday,
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,,,
^^HAPPY BIRTHDAY^^

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…

Birthday Shayari Status

हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा एहसास दे आपको
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई

सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया…
फूलों ने हंस हंस कर बोला…
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…
*Happy Birthday*
Good Morning Have a Blessing day…

#Life का हर #Goal रहे आपका #Clear,
तुम #Success पाओ Without any #Fear
हर पल जियो Without any #Tear,
Enjoy your day my #Dear,
HAPPY BIRTHDAY

Janamdin Shayari

ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday to you my Best Friend…

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!

एक दुआ है कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार का फूल जो आज तक खिला ना हो,
आज मिले वो सब आपको,
जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो…
H’py B’day to u

Shayari for Birthday

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दिन तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिए
ना जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उमर के लिए
दिल खुद जानता है तू ना हो तो धड़केगा किस के लिए
Happy Birthday

ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी-प्यारी…
Happy Birthday Jaan…

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
Happy Birthday

Funny Birthday Wishes : फ्रेंड्स को बर्थ डे पर बधाई देने के लिए भेजो फनी मेसेज, शायरी और कोट्स