1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi: गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी, इन रोमांटिक मैसेज से पहुंचाएं अपने दिल की बात

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi : गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी, इन रोमांटिक मैसेज से पहुंचाएं अपने दिल की बात
Happy Rose Day 2024 Shayari : 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को रोमांटिक मैसेज और शायरी भेजें।

Happy Rose Day Shayari in Hindi : रोज डे के मौके पर अपनी प्रेमिका या अपने प्रेमी को रोज डे शायरी भेजें। आपको यहां पर लेटेस्‍ट रोज डे शायरी मैसेज, कोट्स और विशेज मिलेंगी, जिनको आप शेयर कर सकते हैं। अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को यहां से बेहतरीन शायरी भेजें।

Rose Day 2024,  Rose Day Wishes,  Rose Day Shayari,  Rose Day Messages,  Rose Day Greeting Messages,  Rose Day Shayari,  Shayari for Lover,  Rose Day Shayari,  Shayari for Girlfriend,  Shayari for Boyfriend,

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा है,
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
हैप्पी रोज डे

एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
हैप्पी रोज डे

रोज डे पर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और अपने क्रश को भेजो ये आकर्षक लाइंस कि वे आपको दीवाने बन जाएं

यूं तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा है तुझे।
हैप्पी रोज डे

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
हैप्पी रोज डे

अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड को रोज डे पर भेजो ये दिल का छू जाने वाले मैसेज

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता।
हैप्पी रोज डे

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
हैप्पी रोज डे

रोज डे पर लवर, बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को भेजें ये रोमांटिक मैसेज

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
हैप्पी रोज डे

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।
हैप्पी रोज डे

रोज डे पर फ्रेंड्स को भेजें ये लाजवाब मैसेज और जीत लीजिए उनका दिल

रोज-रोज रोज डे आए,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाए,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आए।
हैप्पी रोज डे

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक नहीं।
हैप्पी रोज डे

Rose Day Shayari

तू मेरी जिंदगी का वो गुलाब है,
जिसे पा के पूरी जिंदगी
मन मोहक हो गई है।
Happy Rose Day

वो सारे अदब रखती है,
उसको किताब क्या देना,
जो ख़ुद में एक फूल हो,
उसको गुलाब क्या देना।
Happy Rose Day

रोज डे पर अपने चाहने वालों को भेजिए ये प्रेम से भरे संदेश

कुछ ना रखा बातो में,
गुलाब लेलो हाथों में,
जब से देखा तुमको है,
नींद न आती रातों में।
Happy Rose Day

जिसने खुद महका
रखी हो जिंदगी मेरी,
अब उस गुलाब को
भी क्या गुलाब दूं।
Happy Rose Day

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को भेजें ये क्रश मैसेज और कह दें अपने दिल की बात

जिसके आने से महक
गयी मेरी जिंदगी,
मेरे लिए तू वही गुलाब है।
Happy Rose Day

सुनो मेरे दिल का
बुरा हाल हो गया है,
दिया था जो पीला गुलाब
वो लाल हो गया है।
Happy Rose Day

प्रेमी, प्रेमिका और पति को रोज डे पर भेजिए ये आकर्षक मैसेज और विशेज

गुलाब से खूबसूरत तुम्हारी Smile है,
एक तो Dimple वाले गाल तुम्हारे
और ऊपर से Kill कर रही eyes है।
Happy Rose Day

तुमसे मोहब्बत है
यूं ही
बेवजह बेमतलब बेहिसाब।
Happy Rose Day

हर पल खुबसूरत लगता है आजकल,
गुलाब में इक चेहरा
दिखता है आजकल।
Happy Rose Day

Unique Rose Day Messages in Hindi and English : रोज डे 2024 पर भेजो ये शानदार मैसेज कि वो भी बोल पड़ें कि आप बहुत प्‍यार करते हो


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img