Mahadev Status in Hindi Attitude: महादेव स्‍टेटस इन हिंदी ऐटिटूड से महाशिव रात्रि की शुभकामनाएं सभी भक्‍तों को भेजें

Mahakal Attitude Status: हर हर महादेव। सभी शिव भक्‍तों को महाशिव रात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको यहां पर लेटेस्‍ट महादेव शायरी, महाकाल स्‍टेटस और मैसेज मिलेंगे। आप यहां से महादेव स्‍टेटस इन हिंदी ऐटिटूड मिलेंगे। इनको आप सभी के साथ शेयर कर सकते हैं।
 

Mahakal Status in Hindi Attitude: सभी महादेव के भक्‍तों को ओम नम शिवाय। भक्‍तों आपको यहां पर नवीनतम महाकाल शायरी और महाकाल मैसेज, महाशिव रात्रि शुभकामना संदेश मिलेंगे। महाशिव रात्रि के अवसर पर आप सभी के साथ इन संदेशों को भेज सकते हैं। इसके साथ ही आप सभी को हर हर महादेव शायरी भी पढ़ने को मिलेगी।

Mahadev Status in Hindi Attitude

मेरे साथ वो खड़ा है जो
इस जगत में सबसे बड़ा है

तुझसे शिकायत इसलिए है
क्योंकि विश्वास भी सिर्फ तुझपे है..

कुछ तो जादू है आपके नाम में
महादेव नाम सुनकर ही
चहरे पर मुस्कान आ
जाती है….

जो खुशी हम चाहते है
वो महादेव ने दी हैं

जीता हूं शान से
महाकाल तेरे नाम से.!

Maha Shivratri Shayari: महा शिवरात्रि शायरी भेजकर सभी को दें पावन पर्व की शुभकामनाएं

अरे… ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसे सीने में…!!

वो देखता सबकुछ है
बस
फैसले देर से करता है.

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर
हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ है, इसलिए
हम चिलम में मस्त हैं।

Best Shivratri Shayari

कैसे करूँ बाबा तेरे अहसानो
की गिनती एक तेरे सिवा
कोई सुनता नही मेरी विनती..

अपने जिस्म को इतना न सँवारो, यह
तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को
सँवारो, क्योंकि उस रूह को ही
महाकाल के पास जाता है

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपावे जिसके
हाथ है सब की डोरी

हाथ उसका पकड़ो
जिसे सुख में आप ना
छोड़ो और दुख में
वो आपको ना छोड़े।

हम महादेव के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्री राम के पलते है..!

Shivratri Bhang status in Hindi

लोग कहते हैं पैसा रखो
बुरे वक्त में काम आएगा
हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो
बुरा वक्त ही नहीं आएगा

जो करते हैं दुनिया पे भरोसा
वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते हैं

हमारा बुरा चाहने वाले मरते दम
तक हमारा बुरा ही चाहेंगे
परंतु उन्हें कहा पता कि हमारा
अच्छा करने वाला भी कोई बैठा है

ये नशा किसी शीशी का
नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ
भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता
ही जाय

आप के हवाले सौंप दी है, जीवन की डोर
” मेरे “महादेव” “
मर्जी आपकी पकड़ लो या छोड़ दो

Shiv Shankar Shayari in Hindi

दर्द हजारो हे महादेव
इलाज सिर्फ एक
आप ही हो.!!

मेरे गुरु शिव हैं,
मेरे गुरुर भी शिव ही है !

किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता..
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा
रास्ता…

जीत का तो पता नहीं
पर मेरा शम्भू बैठा है
हारने तो देगा नहीं !

शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं

अघोर मैं, अघोरी मेरा नाम
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल
के नशे में चूर रहता हूँ।

सुबह-सुबह ले शंकर जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

मन उदास हो तो एक काम किया करो, 
शिव जी का नाम ले लिया करो !! 

झुकता नही भगवान शिव के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा शिव जी के आगे

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर शिवजी जी का हाथ हो

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
भगवान शिव ही मेरी मँजिल हैं और शिव का दर ही मेरा ठिकाना हैं। 

वैरागी को भी राग सीखा दे
शिव जी की सच्ची भक्ति जीवन में सफल बना दे। 

Shiva Shayari in Hindi

तिलक धारी सब पे भारी,
भगवान शिव के भक्त यह पहचान हमारी

जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं भगवान शिव की कृपा से

नहीं चाहता 
इस मतलबी दुनिया में साथ किसी का
क्योंकी मैं अब भक्त बन गया हूं भोलेनाथ का

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस भगवान शिव से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।

जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे भगवान शिव के,
चरणों में आकर झुक जाती है।

चल रहा हूँ धूप में तो भगवान शिव तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।

इस मतलबी दुनियां में,
सुकून शिव जी की भक्ति में मिलता है।।

चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि 
भक्ति करते हम भगवान शिव की।

कुछ लोग इश्क करते होगे। 
हम भगवान शिव की भक्ति करते है। 
वह लोग इश्क में मरते होगे। 
हम भगवान शिव की भक्ति के लिए मरते है। 

भगवान शिव हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे भगवान शिव की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

Bhole Baba Status in Hindi: भोले बाबा स्‍टेटस इन हिंदी भेजकर दें सभी को महाशिव रात्रि की शुभकामनाएं