1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Bhole Baba Status in Hindi: भोले बाबा स्‍टेटस इन हिंदी भेजकर दें सभी को महाशिव रात्रि की शुभकामनाएं

Bhole Baba Status in Hindi: भोले बाबा स्‍टेटस इन हिंदी भेजकर दें सभी को महाशिव रात्रि की शुभकामनाएं
Bhole Bhang Shayri: आप सभी को महाशिव रात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको यहां पर भोले बाबा की शायरी पढ़ने को मिलेगी। साथ ही आप यहां से सभी को mahakal Status Hindi Attitude, Mahakal Status in Hindi Attitude, Mahashivratri shayari wallpaper, Mahashivratri Status, Shiv Shankar Shayari in Hindi, Shivratri Bhang status in Hindi भेज सकते हैं। 

Bhole Bhang Status: सभी शिव भक्‍तों को महाशिव रात्रि की बधाई। यह महा पर्व जल्‍द आ रहा है। ऐसे में सभी को भोले बाबा की शायरी और मैसेज भेजें। आपको यहां पर लेटेस्‍ट Happy Maha Shivaratri 2024, mahadev status in hindi attitude, Mahakal Attitude Status, Mahakal Bhang Shayari, Mahakal Chillam Status, Mahakal Shivratri shayari, Mahakal Status मिलेंगे जिसे आप सभी के साथ शेयर कर सकते हैं।

mahashivratri quotes in hindi, mahashivratri wishes in hindi, mahashivratri images, mahashivratri hindi wishes, mahashivratri 2024 wishes, happy mahashivratri wishes, happy mahashivratri, shivratri wishes, wishes for mahashivratri

Bhole Baba Status in Hindi

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव…..

मैंनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है
महादेव और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत
वाला है. जय जय महाकाल..

मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है
महाकाल ये नाम ही काफी है हर हर महादेव..

फुर्सत मिले तो इनके चरणों में आकर बैठो
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनो के जवाब हैं..!!

यारो फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये महाकाल की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती

पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के ही
बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है
जय श्री महाकाल…

Mahadev status in hindi attitude

रिश्ता आपसे कुछ ऐसा बन गया है महादेव
दुविधा कैसी भी हो सबसे पहले आप ही याद
आते हो..!!

चिंता नहीं हैं काल की बस
कृपा बनी रहे महाकाल की…

हर दिन हर पल तुम्हारी ही आराधना करते हैं
हम आप पर कितना मरते हैं
आपको भी पता है बाबा…

बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे मेरे शब्दों में इतना ज़ोर
नहीं सारी दुनिया मे जाकर ढूंढ लेना मेरे महांकाल
जैसा कोई और नही जय जय महाकाल…

Mahashivratri पर Husband को भेजिए ये सुंदर Wishes, मिलेगा महादेव का आशीर्वाद

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म
से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
जय जय महाकाल…

आता हूँ महाकाल दर पे तेरे, अपना सर झुकाने
को सौ जन्म भी कम है भोले, एहसान तेरा
चुकाने को ॐ नमः शिवाय् हर हर महादेव…

Mahakal Attitude Status

बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क मे
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है…

हम तकदीर पर नही महादेव
पर भरोसा रखते है !

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी
तुम्हारा हैं..

सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत
बनो, वो परमात्मा आपको
बाहर से नही, बल्कि भीतर से जानता हैं … !!

उम्मीद सिर्फ आपसे ही हैं मेरे ‘
भोलेनाथ आखिरी साँस
टूटे तो नजर आ जाना..

Mahakal Bhang Shayari

हे महादेव अगर मैं गलत हू, तो मुझे
सुधारो अगर मैं खो गया हूं तो
मेरा मार्गदर्शन करो और अगर मैं हार
मानने लगूं, तो मुझे आगे बढ़ाओ..

प्यार का जिक्र और अपनों की फ़िक्र
में बस एक नाम आता है “महादेव” का ★

सुकून शिव मैं है,
और शिव मेरे दिल में है…

Mahashivratri 2024 पर वाइफ को भेजें भोलेनाथ की Wishes, Messages और Quotes

ले चलो कहीं दूर मुझको जहां आपके सिवा
कोई मेरा ना ही चरणों में सुला लेना
मुझको बाबा चाहे फिर कभी
सवेरा ना हो….. महादेव

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे

यकींन रख बन्दे महादेव तेरे साथ हैं,
रहने दे बाकि दुनियां जो तेरे
खिलाफ है।
महाकाल का सहारा…)

Mahakal Shivratri shayari

दुनिया में सबके पास अपना अपना
“नसीब” होता है पर जो भोले
का भक्त हो, वही “खुशनसीब ” होता है..!

वो देखता सबकुछ है
बस फैसला देर से करता है…

डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे
महाकाल का.!

ना जीने की हे खुशी और
ना हे हमे मौत गम
जब तक हे दम महादेव के भक्त
रहेंगे हम |

मेरे महाकाल
रौशन है मेरी दुनियाँ आपकी पनाहों में..
मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाहों
में…

खयालो का क्या है,,, आते है और चले जाते है
इलाज़ तो तुम्हारी इन यादों का करना है
महाकाल

Mahakal Chillam Status

*सुनिये महादेव उनका आपके दर पर
हर बार आउंगा;बस इतना मांगने की
हम दोनो यू ही साथ रहेपकड़ के हाथ

मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।

मुझ से नाता जोड़कर आपने मुझे
‘पाल’ रखा है.. मेरे हर संकट को
आपने ‘टाल’ रखा है।

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लगजायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतारपाएगी।

तेरी माया तू ही जाने
हम तो बस तेरे दीवाने

Maha Shivratri Shayari: महा शिवरात्रि शायरी भेजकर सभी को दें पावन पर्व की शुभकामनाएं


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।