National Girl Child Day Messages: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी शुभकामना सन्देश स्टेटस और कोट्स
Happy Girl Child Day Wishes Images, Photos : आज यानी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. अगर आप नारी शक्ति को बढ़ावा और बालिका दिवस की बधाई देने के लिए शायरी शुभकामना सन्देश स्टेटस खोज रहे है तो आपको यहां दे रहे हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोट्स।
National Girl Child Day Messages in Hindi
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जाओ।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।
बेटियां हैं कुदरत का उपहार
जीने दो उनको
और दो अधिकार।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।
बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी,
वो पढ़ेंगी तो बनेगी अगली पीढ़ी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।
मां चाहिए
पत्नी चाहिए
बहन चाहिए
फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए?
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।
Balika Diwas Shayari in Hindi
रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है
बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है
दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है
तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नही पराई.
प्रकृति का यह कैसा व्यवहार
नारी ही नारी पर करती है अत्याचार
कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां
घर में जब बेटियाँ नहीं होंगी
पेड़ पर टहनियाँ नहीं होंगी
चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं
इज्जत एक लड़की की वो तब तक समझ नही पाता,
बाप एक बेटी का वो जब तक बन नहीं जाता.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ
तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नही पराई.
बेटी बोझ नही सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है.
काश !!! हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती,
हर किसी की नजर में बेटियाँ देवी सी होती.
अगर हीरा है बेटा,
तो सच्ची मोती होती हैं बेटियां!
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
जीने का उसको भी अधिकार,
चाहिए उसे थोडा सा प्यार।
जन्म से पहले न उसे मारो,
कभी तो अपने मन में विचारो।
शायद वही बन जाए सहारा,
डूबते को मिल जाए किनारा॥
बेटी है सृष्टि की अर्धांगिनी,
दुनिया में उसे लेकर आना,
बेटी है अनुपम भेंट प्रकृति की,
जीवन देकर उसको बचाना।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
बेटी लक्ष्मी बनो, तुम दुर्गा बनो,
तुम सरस्वती सी विद्वान बनो,
अपने बुद्धि कौशल के द्वारा,
तुम जग से लड़ सकती हो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है ‘बेटी’
मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है ‘बेटी’
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं…
प्रसव की पीर बराबर है,
जन्म ले बेटे या बेटियां,
लोगों की उम्मीद हैं बेटे,
मगर हो जाती हैं बेटियां
पढ़ाया जाता है बेटों को,
और पढ़ जाती हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियाँ न कर पाई है
बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है
यदि लड़का बढ़ाता है एक कुल का मान,
तो दो दो कुलों की शान होती हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
बेटियां तो विधाता का वरदान हैं,
सृष्टि की धारा पर यह एहसान हैं,
जन्म लेने से इनको ना रोकिए,
आपका जिस्म आपकी जान हैं,
बेटियां तो विधाता का वरदान हैं।
Rashtriya Balika Diwas Shayari Quotes: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शेयर करें शायरी, विशेज और मैसेजेस