Gardening Tips : सर्दियों में चाहते हैं हरा भरा गार्डन तो अपनाएं Winters के ये टिप्स
Gardening Tips of plants during winters in hindi : सर्दियों में पौधों की देखरेख करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में पौधों की मिट्टी जम जाती है जिससे पौधे सूख भी जाते हैं। आज हम आपको How do you take care of outdoor plants in the winter, How do you prepare outdoor potted plants for winter, Should leaves be left on garden over winter, When should I stop watering my outdoor plants for winter के बारे में बात रहे हैं। सर्दियों के मौसम में बड़े और छोटे पौधों की देखरेख करने का तरीका भी अलग-अलग होता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सर्दियों में पौधों का ख्याल रख सकती हैं ताकि आपका गार्डन हरा भरा रहे।
सर्दियों में इन बातों का रखें ध्यान
आपको सर्दियों में पौधों की बहुत अधिक छंटाई नहीं करनी चाहिए। आपको बता दें कि पौधे सर्दी के मौसम में बहुत अधिक ग्रो नहीं करते हैं इसलिए आपको पौधों की छंटाई करते समय पौधे के अधिक पुराने पत्ते और कीड़ो से संक्रमित हिस्सों को ही हटाना चाहिए। इसके अलावा आपको गमले में लगे हुए पौधों को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर पर्याप्त मात्रा में धूप आती हो क्योंकि पौधों की ग्रोथ के लिए सर्दियों में धूप बहुत आवश्यकता होती है।
संतुलित खाद दीजिए
आपको पौधों में सर्दियों के समय भी खाद अवश्य डालनी चाहिए। आप चाहे तो खाद मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर आप घर पर भी खाद तैयार कर सकती हैं। आप सर्दियों में खाद बनाने के लिए गोबर और नीम की खली को एक साथ मिला सकती हैं।
आपको बता दें कि नीम की खली में कार्बन, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम होता है जो सर्दियों में पौधों के लिए बहुत लाभदायक होता है। आपको बता दें कि इसका अगर आप उपयोग करेंगी तो सर्दियों में आपके पौधों में चीटियां और फंगस भी नहीं लगेंगे लेकिन याद रखें कि आपको बहुत अधिक खाद नहीं डालनी चाहिए।
पौधों में कीड़े न लगने दें
अकसर सर्दियों के मौसम में पौधों में कीड़े लग जाते हैं इस वजह से आपको सर्दियों में पौधों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। आपको बता दें कि पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप घर पर ही नीम का पानी बनाकर उसे स्प्रे बॉटल में करके पौधों पर छिड़क सकती हैं इससे सर्दियों में पौधों में कीड़े लगने की संभावाना कम हो जाती है।
इसके अलावा आपको पानी भी बहुत अधिक मात्रा में पौधों में नहीं डालना चाहिए। अगर आप बहुत अधिक पानी डालेंगी तो इससे पौधे सड़ भी सकते हैं।