Hare ka Sahara Baba Shyam Hamara Shayari 2024 : हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी इन हिन्दी 

Shyam Baba Status Wallpaper Hindi Shayari 2024 : जय हो खाटू श्‍याम बाबा की। यहां आपको khatu shyam baba quotes मिलेंगे। साथ ही आप यहां से khatu shyam baba shayari और khatu shyam baba status लगा सकते हैं। आप यहां से अपने दोस्‍तों के साथ khatu shyam bhajan whatsapp status तथा khatu shyam birthday status, khatu shyam holi status, khatu shyam images with quotes भेज सकते हैं।
 

Shree Khatu Shyam Baba Picture Quote Suvichar Image: खाटू श्‍याम बाबा का मेला शुरू हो चुका है। इस मौके पर बाबा को याद करते हुए अपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों को Khatu Shyam Whatsapp Status in Hindi और Khatu Shyam Images यहां से आप शेयर कर सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक मैसेज मिलेंगे, जिसे आप शेयर कर सकते हैं।

Shyam Baba Status Wallpaper Hindi Shayari

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का
|| जय श्री श्याम ||

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।

Shree Khatu Shyam Baba Picture Quote Suvichar Image

ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति।।
।। जय श्री श्याम।।

जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Ji Status

हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें
बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें
।। जय श्री श्याम।।

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi: गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी, इन रोमांटिक मैसेज से पहुंचाएं अपने दिल की बात

कर दिया है बेफिक्र तूने,
फिक्र अब मैं कैसे करूँ।
फिक्र तो यह है कि तेरा
शुक्र कैसे करूँं।।
।। जय श्री श्याम।।

खाटू श्याम शायरी

ना जाने कैसा जादू है,
मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूं बिखर के,
और आता हूं निखर के।।
।। जय श्री श्याम।।

हारे का सहारा है ये,
इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका,
इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।

है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।
।। जय श्री श्याम।।

खाटू श्याम जी स्टेटस

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

जय श्री श्याम बाबा खाटू नरेश स्टेटस सुविचार

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।
।। जय श्री श्याम।

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Status Hindi

रहमतों के फूल बरसते है
जब श्याम का दीदार होता है।
बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो,
जिनको श्याम से प्यार होता है।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam ji Shayari Status Images in Hindi 2024 : हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी