Navratri Vrat Recipe : नवरात्रि में अपने परिवार के साथ खुद के लिए बनाएं फलाहारी क्रिस्पी बाइट, जाने आसान सी रेसिपी

Navratri Recipe for 9 days : पूजा-पाठ और काफी सारे काम की थकान के बाद अगर आप फलाहार में कुछ आसान और झटपट बनाने वाली रेसिपी खोज रहे हैं। जिसे फैमिली मेंबर आसानी से खा सकें तो फलाहारी क्रिस्पी बाइट बना लें।
 

Navratri Food List : नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से शुरू है। देवी दुर्गा की पूजा के साथ ही बहुत सारे लोग पूरे 9 दिन का व्रत रहते हैं। तो वहीं कुछ पहला और आखिरी ही रहना सही समझते हैं।

पूजा-पाठ और काफी सारे काम की थकान के बाद अगर आप फलाहार में कुछ आसान और झटपट बनाने वाली रेसिपी खोज रहे हैं।

जिसे फैमिली मेंबर आसानी से खा सकें तो फलाहारी क्रिस्पी बाइट बना लें। ये पेट भरने के साथ ही टेस्टी भी लगता है। तो चलिए जानें कैसे बनाएं फलाहारी क्रिस्पी बाइट।

Skin Care Tips In Winter : आज ही शुरू कर दे इन चीजों का सेवन, चेहरे के दाग-धब्बे हो जायेंगे गायब

Navratri फलाहारी क्रिस्पी बाइट बनाने की सामग्री

  • 200 ग्राम समां के चावल
  • 2-3 चम्मच देसी घी
  • जीरा
  • हरी मिर्ची
  • हरी थनिया बारीक कटी हुई
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • 100 ग्राम मूंगफली
  • 1-2 उबला आलू

फलाहारी क्रिस्पी बाइट Navratri बनाने की विधि

सबसे पहले एक से दो आलू उबालकर ठंडा कर लें। मूंगफली को ड्राई रोस्ट करके इसके छिलके को हटाकर रख दें। 

समा के चावल को पीसकर पाउडर बना लें। अब किसी पैन में देसी घी डालकर गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो जीरा चटकाएं। 

साथ में हरी मिर्ची बारीक कटी डाल दें। दो कप पानी डाल दें। अब इस तड़के में समा के चावल का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

जिससे कि आटे में गुठलियां ना पड़ें। अच्छी तरह से चलाते हुए इस मिक्सचर को पकाएं। जब तक कि आटा गाढ़ा होकर कड़ाही ना छोड़ने लगे।

अब इस मिक्सचर में भुनी मूंगफली का पाउडर डाल दें। साथ में उबले आलू को भी मैश कर लें।

पैन से प्लेट में निकालकर इस मिक्सचर में हरी धनिया, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से गूंथ लें। 

Shubho Mahalaya पर सभी को भेजें Messages और Wishes, शेयर करें ये शुभो महालय, हैप्पी दुर्गा शुभकामनाएं

Garba पर लगाएं ये Instagram Captions और कहें गरबे के इस मौसम में, आपको मेरी तरफ से बधाई