Rajasthan Weather : राजस्थान में 23 दिसंबर से वर्षा, तापमान में आएगी गिरावट
Haryana News Post, (जयपुर) : प्रदेश में उत्तर भारत से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। फतेहपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा। हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी पारा माइनस में रहा। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बीकानेर, जोधपुर संभाग के 10 जिलों में 23 दिसंबर से बारिश हो सकती है।
वहीं, जयपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर के फतेहपुर में सोमवार सुबह तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। यहां सुबह घना कोहरा रहा। इससे विजिबिलिटी कम रही।
अजमेर, जोधपुर में सोमवार का न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 13.8, जबकि अजमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर, हनुमानगढ़ के इलाकों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा। गंगानगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
नया सिस्टम 23 से एक्टिव होगा
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 23 दिसंबर से एक नया वेदर सिस्टम उत्तर भारत में एक्टिव होगा। इसके असर से राजस्थान उत्तर-पश्चिमी इलाकों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी।
बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू में बारिश होने की संभावना है। वहीं, जोधपुर संभाग के जैसलमेर, फलोदी इलाके में बारिश हो सकती है। संभावना है कि नागौर, अजमेर, झुंझुनू, सीकर में भी इस सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है।
Rajasthan News: राजस्थान में ओपीएस और चिरंजीवी पर बंद होने का खतरा