Football News : रॉयल रेंजर्स और वाटिका फुटबाॅल क्लब ने हासिल की जीत

Haryana News Post, (नई दिल्ली ) । रॉयल रेंजर्स और वाटिका फुटबाॅल क्लब ने यहां चल रही दिल्ली साॅकर एसोसिएशन प्रीमियर लीग में जीत दर्ज करके पूरे अंक अर्जित कर लिये। रॉयल रेंजर्स ने दिल्ली एफसी को 4-1 के अंतर से पराजित करके रोमांचक जीत हासिल की।
बराबर की टक्कर से खेल रहीं दोनों ही टीमें मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। इस जीत में भारन्यु बंसल की शानदार तिकड़ी रही। उन्हें इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान भी दिया गया।
एक गोल शुभम राम के नाम रहा। हाॅफ टाइम के बाद रॉयल रेंजर्स ने खेल पर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश की। जिसमें टीम को कामयाबी भी मिली। रॉयल रेंजर्स ने दनादन तीन गोल जमाकर दिल्ली एफसी को रक्षात्मक खेलने के लिए विवश कर दिया।
दिल्ली एफसी के लिए गोल 13 वें मिनट में कृष्ण पंडित ने किया । तत्पश्चात खेल पर रॉयल रेंजर ने पकड़ बना बनाते हुए जीत अपने खाते में लिखवा ली।
दिन के दूसरे मुकाबले में पहली प्रीमियर लीग के विजेता वाटिका एफसी ने रेंजर्स एफसी को प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पंत, आयुष बिष्ट और अर्जुन शरीन के शानदार गोलों से 3-0 से परास्त किया।
खेल के 70 मिनट तक उतार चढ़ाव के चलते अंतिम पंद्रह मिनट में वाटिका ने खेल पर पकड़ बनाई और तीन गोल दाग दिए। वाटिका ने अगर मौके नहीं गंवाए होते तो जीत का अंतर बढाया जा सकता था।
Rajasthan News: राजस्थान में ओपीएस और चिरंजीवी पर बंद होने का खतरा