1. Home
  2. Auto

₹5.54 लाख की कार ने मचाया धमाल, स्विफ्ट, डिजायर, नेक्सन, पंच सबको पछाड़ा

₹5.54 लाख की कार ने मचाया धमाल, स्विफ्ट, डिजायर, नेक्सन, पंच सबको पछाड़ा
आइए जानते हैं फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल रही।

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें खूब पॉपुलर हैं। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, एक बार फिर मारुति सुजुकी वैगनआर लगातार तीसरे फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में हुई कार बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया।

मारुति सुजुकी वैगनआर ने इस दौरान 2,00,177 यूनिट कार की बिक्री की। मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती।

जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1,95,660 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी बलेनो रही। वहीं, कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 1,95,321 यूनिट बेचकर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही।

आइए जानते हैं फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल रही।

टाटा की दो कारों ने बनाई लिस्ट में जगह

कार बिक्री की इस लिस्ट में 1,71,697 यूनिट बेचकर चौथे नंबर पर टाटा नेक्सन रही। जबकि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने इस दौरान कुल 1,70,076 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, छठे नंबर पर मारुति की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा रही।

मारुति ब्रेजा ने इस दौरान कुल 1,69,897 यूनिट कार की बिक्री की। कार बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर रही। मारुति डिजायर ने इस दौरान कुल 1,64,517 यूनिट कार की बिक्री की।

नौवें नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो

दूसरी ओर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई की बेस्ट सेलिंग मोस्ट पॉपुलर क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 1,61,653 यूनिट कार की बिक्री की।

इसके अलावा, कार बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर देश की सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर मारुति अर्टिगा रही। मारुति अर्टिगा इस दौरान 1,49,757 यूनिट कार की बिक्री की।

जबकि इस लिस्ट में दसवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कार्पियो ने इस दौरान 1,41,462 यूनिट कार की बिक्री की।

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

  • Maruti Suzuki WagonR- 200,177 units
  • Maruti Suzuki Baleno- 195,607 units
  • Maruti Suzuki Swift- 195,321 units
  • Tata Nexon- 171,697 units
  • Tata Punch- 170,076 units
  • Maruti Suzuki Brezza- 169,897 units
  • Maruti Suzuki Dzire- 164,517 units
  • Hyundai Creta- 161,653 units
  • Maruti Suzuki Ertiga- 149,757 units
  • Mahindra Scorpio- 141,462 units

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।