1. Home
  2. Auto

ADAS से लैस 3 दमदार SUVs: बड़े बजट वालों के लिए एक नया विकल्प

ADAS से लैस 3 दमदार SUVs: बड़े बजट वालों के लिए एक नया विकल्प
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। हुंडई क्रेटा कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी है। 

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से ADAS टेक्नोलॉजी से लैस कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है।  एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स का एक ऐसा पैक है जो ड्राइविंग को बेहद सुरक्षित बनाता है।

इस टेक्नोलॉजी में सेंसर कैमरे और कई तरह के डिवाइस का यूज किया जाता है जो किसी भी तरह की संभावित दुर्घटना को पहचान कर ड्राइवर को इससे बचने की सलाह देता है।

अगर आप भी ADAS टेक्नोलॉजी से लैस नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टाटा से हुंडई जैसी कंपनियां साल 2024 के अंत तक 4 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें यह टेक्नोलॉजी मौजूद रहेगी।

Tata Curvv EV

देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि टाटा कर्व EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर रही है।

अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होने की पूरी संभावना है।

Hyundai Creta EV

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। हुंडई क्रेटा कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी है। अब कंपनी आने वाले महीनों में हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई क्रेटा EV सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज ऑफर करेगी। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS टेक्नोलॉजी दिए जाने की पूरी संभावना है।

Kia EV9

साल 2024 के अंत तक किया अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार EV9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ग्लोबली यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर का रेंज ऑफर कर रही है।

अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें ADAS टेक्नोलॉजी भी शामिल होगी। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।