1. Home
  2. Auto

सस्ती कीमत, शानदार फीचर्स: Hyundai Verna का नया अवतार

सस्ती कीमत, शानदार फीचर्स: Hyundai Verna का नया अवतार
हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) की मार्केट में कीमत 11 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच है। लेकिन ऑनलाइन इसकी बिक्री इससे कम कीमत पर हो रही है।

Hyundai Verna : भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री हैचबैक और एसयूवी की होती है। लेकिन सेडान की भी मार्केट में अपनी एक अलग जगह है। हालांकि समय के साथ इनकी बिक्री के कमी आई है।

लेकिन फिरभी बाजार से कुछ सेडान मौजूद हैं। जिन्हें खरीदना लोग पसंद करते हैं। अगर बात हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) की करें तो यह कंपनी की एक प्रीमियम सेडान है।

जिसे अपने लुक और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

Hyundai Verna इंजन स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस सेडान में 1482cc का चार सिलेंडर इंजन लगाया है। जो 157.57bhp का अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। यह 5-सीटर सेडान है।

जिसमें बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन दिया गया है। इसमें आपको 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और कंपनी इसमें 20.6kmpl का ARAI सर्टिफाइड माईलेज ऑफर करती है।

Hyundai Verna मार्केट में कीमत

हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) की मार्केट में कीमत 11 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच है। लेकिन ऑनलाइन इसकी बिक्री इससे कम कीमत पर हो रही है।

अगर आपको ये सेडान कम कम कीमत पर चाहिए तो आप एकबार पुरानी गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। आज हम Olx वेबसाइट पर मिल रहे इस सेडान के कुछ पुराने मॉडल के बारे में बात करेंगे।

Hyundai Verna पर बेस्ट ऑफर

सेकेंड हैंड गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट Olx पर 2012 मॉडल हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) को लिस्ट किया गया है। इस कार का कलर ग्रे है और इसका कंडीशन अच्छा है।

अबतक 50,000 किलोमीटर चली हुई इस कार के लिए यहाँ पर 2,99,000 रुपये की मांग की गई है। इसके अलावा भी एक अन्य हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) की बिक्री यहाँ पर हो रही है।

2011 मॉडल इस कार को अच्छी कंडीशन में यहाँ पर सेल किया जा रहा है। यह 79,000किलोमीटर तक चली है और यहाँ पर 3,20,000 रुपये में मिल रही है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।