Xpulse 200 से आगे निकलकर, Xpulse 210 ने मचाया तहलका
Hero Xpulse 210 : अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलना पसंद करते है तो , तो Hero आपके लिए कुछ खास लेकर आ रहा है, जी हां, लंबे इंतजार के बाद Hero Xpulse 210 आखिरकार भारतीय बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है.
ये दमदार adventure motorcycle जल्द ही लॉन्च होने वाली है, और ये आपके ऑफ-रोडिंग के जुनून को और भी ज्यादा मजा देने वाला बाइक है। बाइक जानते है इस धांसू बाइक के बारे में
Hero Xpulse 210 दमदार परफॉर्मेंस के लिए 210 सीसी इंजन
Hero Xpulse 210 को भारत में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन एडवेंचर राइडर्स को हमेशा से ही थोड़ी ज्यादा पावर वाली बाइक की तलाश रहती है. एक्सपल्स 210 उनकी इसी ख्वाहिश को पूरा करने वाली है.
ये बाइक करिज़्मा XMR से लिए गए 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी, जो 25.15 bhp की पावर और 20.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. यानी रास्ते कितने भी कठिन हों, एक्सपल्स 210 आपको आसानी से पार करने में मदद करेगी.
Xpulse 210 टेस्ट म्यूल
अभी हाल ही में Xpulse 210 की टेस्ट म्यूल को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे पता चलेगा ये वही बाइक है? , टेस्ट म्यूल में रेगुलर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और छोटा स्विंगआर्म लगा हुआ है.
ये दोनों ही चीजें इसे एक्सपल्स 200 4V जैसा लुक देती हैं, जबकि एक्सपल्स 400 की टेस्ट म्यूल में USD फोर्क्स और बड़ा बॉक्स-टाइप स्विंगआर्म लगा होता है.
एक्सपल्स 210 के फीचर्स और लॉन्च ( Hero Xpulse 210 Feature )
अब बात आती है लॉन्च की तो दोस्तों आपको बता दे की इस धांसू बाइक की लॉच डेट अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि हीरो एक्सपल्स 210 को भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
वहीं, दूसरी ओर एक्सपल्स 400 को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि इसके लॉन्च में कुछ देरी हो गई है.
कीमत (Hero Xpulse 210 Price)
अब बात करते है कीमत की तो इस धांसू बाइक कीमत 1.50 लाख तक है। तो दोस्तों अगर आप एडवेंचर करना पसंद करते है तो आपके लिए ये बाइक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप इसको खरीदने का मन बना रहे है तो कुछ दिन और इंतजार करना होगा। जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।