1. Home
  2. Auto

Audi Q7 Bold Edition: 'दमदार' लुक और 'शानदार' फीचर्स, बिक्री होगी 'बेइंतहा'!

Audi Q7 Bold Edition: 'दमदार' लुक और 'शानदार' फीचर्स, बिक्री होगी 'बेइंतहा'!
कंपनी ने Audi Q7 Bold Edition को ब्लैक स्टाइलिंग पैक के साथ उतारा है। इसके विंग मिरर, फ्रंट ग्रिल, विंडो सराउंड, रूफ रेल्स और को ग्लॉस ब्लैक कलर के हैं। 

Audi Q7 Bold Edition : देश में लग्जरी कार खरीदना का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। लोग अब ज्यादा कीमत देकर बेहतर से बेहतर कार खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी बाजार में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार लॉन्च कर रही हैं।

अब ऑडी की ही बात करें तो कंपनी ने अपनी लग्जरी कार ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन (Audi Q7 Bold Edition) को आकर्षक लुक और कई एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने एक्सटीरियर ट्रिम में बदलाव के साथ इसे पेश किया है।

Audi Q7 Bold Edition डिटेल्स

कंपनी ने Audi Q7 Bold Edition को ब्लैक स्टाइलिंग पैक के साथ उतारा है। इसके विंग मिरर, फ्रंट ग्रिल, विंडो सराउंड, रूफ रेल्स और को ग्लॉस ब्लैक कलर के हैं। इसके अलावा इसके लोगो में भी आपको ग्लॉस ब्लैक शेड मिलता है।

भारतीय बाजार में Audi Q7 Bold Edition चार एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन्स में आती है। जिसमें माइथॉस ब्लैक (Mythos Black), ग्लेशियर व्हाइट (Glacier White), सुमिरे ग्रे (Samurai Grey) और नव्वारा ब्लू (Navarra Blue) कलर शामिल है।

Audi Q7 Bold Edition इंजन और पावरट्रेन

कंपनी की इस लग्जरी कार में 3.0-लीटर, V6 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 340hp पावर प्रोड्यूस करने की है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। जो इसके स्पीड को अच्छे से मैनेज करती है।

इस कार की क्षमता 5.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार हासिल करने की है। इसमें आपको ऑल-व्हील ड्राइव भी मिलता है। कंपनी इसमें बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए सात ड्राइविंग मोड देती है।

जिसमें कंफर्ट, ऑटो, डायनेमिक, एफिशियंसी, ऑफ-रोड, इनडिविजुअल और ऑल-रोड मोड शामिल हैं।

Audi Q7 Bold Edition फीचर्स और कीमत

Audi Q7 Bold Edition कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। जिसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, लेन डिपार्चर वार्निंग और एंबीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इसके कीमत की बात करें तो बाजार में यह कार 97.84 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर आती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।