1. Home
  2. Auto

Kia Seltos: किआ ने नई सेल्टोस को 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा, जानें क्या है खासियत

Kia Seltos price in chandigarh: किआ ने नई सेल्टोस को 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा, जानें क्या है खासियत 
Kia Auto News Hindi: यह कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है। इस एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली प्रत्येक 10 किआ कारों में से 1 सेल्टोस ही होती है।

मुंबई। Kia Seltos 2024 : किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के पांच नए डीजल-6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट को कंपनी ने बाजार में उतारा है। टेक लाइन ट्रिम्स पर बेस्ड इन वेरिएंट्स की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 11,99,900 रुपये रखी गई है। इन वेरिएंट्स के बाजार में आने के बाद अब किआ सेल्टोस (Kia Seltos) कुल 24 वेरिएंट में मिल रही है।

आपको बता दें कि कंपनी ने सेल्टोस के मौजूदा मॉडल को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसके लॉन्च होने के बाद से अबतक इसकी कुल 65,000 यूनिट्स को सेल किया है। आपको बता दें कि पहली बार साल 2019 में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को कंपनी ने बाजार में उतारा था। लॉन्च होने के बाद से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कंपनी ने इसकी कुल 6 लाख यूनिट्स को सेल किया है।

Kia Seltos की कीमत

इसके कीमत की बात करें तो 1.5l CRDi VGT Diesel, 6MT के साथ HTE वेरिएंट को 11,99,900 रुपये, HTK वेरिएंट को- 13,59,900 रुपये, HTK+ वेरिएंट- 14,99,900 रुपये, HTX वेरिएंट को- 16,67,900 रुपये और HTX+ वेरिएंट को- 18,27,900 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। हालांकि इस एसयूवी में आपको 1.5 डीजल इंजन के अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

Kia Seltos के आधुनिक फीचर्स

कंपनी ने नई सेल्टोस को 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर आपको 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स शामिल हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, 26.04 सेमी फुल डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन और डुअल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है।

Subah Ki Ram Ram Good Morning Messages: सुबह-सुबह सभी को कहें राम राम, भेजें गुड मॉर्निंग मेसेजेस


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।