1. Home
  2. Auto

Bajaj Discover: कम कीमत, जबरदस्त फीचर्स - अब घर ले जाएं सिर्फ ₹19,500 में!

Bajaj Discover: कम कीमत, जबरदस्त फीचर्स - अब घर ले जाएं सिर्फ ₹19,500 में!
बजाज Discover 125cc सेगमेंट में माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 75 kmpl तक का माइलेज दे सकती है.

Bajaj Discover इंडिया में काफी पसंद किया जाता है, जी हाँ दोस्तों अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो दोस्तों अब आप सस्ते में इस बाइक को ले सकते है। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है सेकंड हैंड की आइये जानते है इस बाइक के बारे में

दमदार परफॉर्मेंस 

Bajaj Discover 124.6 सीसी, 4-स्ट्रोक DTS-i इंजन के साथ आती है. ये इंजन 9000 RPM पर 12.5 PS की पावर और 6500 RPM पर 10.8 Nm का टॉर्क देता है.

यह शहर के ट्रैफिक को पार करने और हाईवे पर आराम से चलने के लिए है. Bajaj का DTS-i टेक्नोलॉजी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का एक बेहतर विकल्प है, जो बेहतर माइलेज और कम मेंटेनेंस का वादा करता है.

माइलेज 

बजाज Discover 125cc सेगमेंट में माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 75 kmpl तक का माइलेज दे सकती है.

हालांकि, रियल-वर्ल्ड राइडिंग कंडीशन और आपकी राइडिंग स्टाइल के हिसाब से माइलेज थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है. लेकिन, ये बाइक  राइडिंग में शानदार माइलेज देगी।

आरामदायक राइडिंग 

Bajaj Discover एक आरामदायक राइडिंग पोजीशन प्रदान करती है. अगर आप ज्यादा देर तक गाड़ी नहीं चला सकते है तो इसकी सीट लंबी है और हैंडलबार थोड़ा ऊपर उठा हुआ है, जो आपको एक सीधी पीठ के साथ सवारी करने में आसानी होता है।

कीमत

अब बात करते है कीमत की जी हाँ अगर आपके पास बजट कम है तो आप इस बाइक को सस्ते में ले सकते है , जी हाँ 2014 की ये मॉडल बाइक बेहद कम कीमत में सेकंड हैंड मिल रहा है।

हम बात कर रहे है OLX की इस वेबसाइट में Bajaj Discover मात्र 19,500 में मिल रहा है अगर आप इसको लेना चाहते है तो OLX में जाके ले सकते है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।