बजाज फ्रीडम 125: CNG बाइक खरीदने से पहले जान लें ये बातें, माइलेज से लेकर कीमत तक
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
साल 2024 को टू-व्हीलर सेगमेंट में इतिहास रचने के लिए बजाज को हमेशा याद किया जाएगा। इसका श्रेय बजाज फ्रीडम 125 को दिया जाता है। ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसमें 2KG का CNGसिलेंडर लगाया है।
वहीं, इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया है। कंपनी का दावा है कि 1KG CNGसे इसका माइलेज 100KM है। जबकि 1 लीटर पेट्रोल से ये 65KM दौड़ेगी।
हालांकि, अब फ्रीडम 125 के रिव्यू सामने आने लगे हैं। जिसमें इसके रियल वर्ल्ड माइलेज का भी खुलासा हो गया है।
फ्रीडम 125 CNG का इंजन और माइलेज
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है।
ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। कंपनी ने CNG फिल कराने कराने के लिए इसके फ्यूल टैंक में ही जगह दी है।
फ्यूल टैंक में पेट्रोल भरने वाली नोजेल के पास में ही CNG फिलिंग पाइक को रखा गया है। यानी CNG भराने के लिए आपको सीट खोलने या फिर बाइक से उतरने की जरूरत नहीं होगी।
रशलेन द्वारा फ्रीडम 125 का माइलेज टेस्ट किया गया। इस दौरान इस मोटरसाइकिल ने CNG से 85 km/kg का माइलेज दिया। जबकि कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 100 km/kg का दावा किया है।
हालांकि, माइलेज के आंकड़े सड़क और ड्राइविंग कंडीशन पर डिपेंड करते हैं। उम्मीद है कि बेहतर ड्राइविंग के साथ इसके माइलेज में इजाफा किया जा सकता है। यानी ये 100 km/kg के काफी करीब पहुंच सकते हैं।
बजाज फ्रीडम 125 के फीचर्स और सेफ्टी
इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।
इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं।
इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।