1. Home
  2. Auto

बजाज ने दिखाया दम! भारत में भी बन सकती है दमदार स्पोर्ट्स बाइक, लॉन्च हुई नई Pulsar NS 400Z

बजाज ने दिखाया दम! भारत में भी बन सकती है दमदार स्पोर्ट्स बाइक, लॉन्च हुई नई Pulsar NS 400Z
बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। इसे 400 सीसी बाइक की मौजूदा सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक कहा जा रहा है। 

Bajaj Pulsar NS400Z : देश के टू व्हीलर बाजार में बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की एक और बाइक पेश हो गई है। कंपनी ने अपनी नई बाइक बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400S) को देश में लॉन्च कर दिया है।

इस बाइक को 1.85 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो 5,000 रुपये की टोकन अमाउंट पर इसे बुक करा सकते हैं।

डोमिनार 400 बाइक से है सस्ती

रिपोर्ट्स की माने तो बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) बाइक की डिलीवरी कंपनी अगले महीने से शुरू कर देगी। आपको बता दें कि 400cc इंजन सेगमेंट में कंपनी की डोमिनार 400 बाइक आती है।

जिससे नई Pulsar NS400S की कीमत 46,000 रुपये कम है। अगर आप भी इसे बुक कराने की सोच रहे हैं तो पहले इसके इंजन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लीजिए।

Bajaj Pulsar NS400Z इंजन डिटेल्स

बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। इसे 400 सीसी बाइक की मौजूदा सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक कहा जा रहा है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 373 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।

जिसकी क्षमता 40bhp तक पावर पैदा करने की है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक चार राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड में आती है।

Bajaj Pulsar NS400Z के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400S) बाइक को चार कलर विकल्प- प्यूटर ग्रे, ग्लॉसी रेसिंग रेड, मेटालिक पर्ल व्हाइट और ब्रुकलिन ब्लैक में पेश किया है। यह बाइक में 168 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।

वहीं इसमें आपको आगे की तरफ 110/70-17 टायर और पीछे की तरफ 140/70-R17 टायर मिलता है। इसे आकर्षक लुक देने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट एंड पर सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट लगाया है। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कई आधुनिक फ़ीचर्स भी दिए गए हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।