1. Home
  2. Auto

5-स्टार सुरक्षा वाली SUVs पर धमाकेदार छूट! ₹70,000 तक बचाएं अभी।

5-स्टार सुरक्षा वाली SUVs पर धमाकेदार छूट! ₹70,000 तक बचाएं अभी।
टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Safari) ब्रांड की सबसे प्रीमियम SUV है। इस पर कंपनी अभी आकर्षक छूट दे रही है। हैरियर (Harrier) की शुरुआती कीमत अब 14.99 लाख रुपये है। 

भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में ग्राहकों के लिए ‘किंग ऑफ SUV’ फेस्टिव शुरू किया है।  इसके तहत टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कुछ दमदार SUVs पर जबरदस्त ऑफर दे रही है।

जो ग्राहक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हैरियर या सफारी SUV खरीदने की फिराक में हैं, वे फौरन शोरूम जाकर SUV बुक कर लें और सस्ते में SUV घर ले आएं।

जी हां, क्योंकि कंपनी अपने इन दो दमदार मॉडलों पर भी शानदार ऑफर दे रही है। यह खास ऑफर 31 जुलाई तक बुकिंग करने पर ही मान्य है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

हैरियर और सफारी पर कितने का डिस्काउंट?

टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Safari) ब्रांड की सबसे प्रीमियम SUV है। इस पर कंपनी अभी आकर्षक छूट दे रही है। हैरियर (Harrier) की शुरुआती कीमत अब 14.99 लाख रुपये है।

वहीं, सफारी (Safari) की कीमत 15.49 लाख रुपये हो गई है। यानी कि हैरियर (Harrier) पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है और सफारी (Safari) पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ऊपर दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

इसके अलावा टाटा सफारी (Safari) और हैरियर (Harrier) दोनों ही चुनिंदा मॉडलों पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।

साथ ही नेक्सन ईवी (Nexon EV) पर 1.3 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी सबसे सस्ती टाटा पंच (Punch) एसयूवी पर 30,000 रुपये की छूट दे रही है।

31 जुलाई तक कंप्लीट करें अपनी बुकिंग

अगर आप अपनी ड्रीम SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये मौका आपको नहीं चूकना चाहिए। जी हां, क्योंकि ये मौका सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो 31 जुलाई 2024 तक अपनी बुकिंग कंप्लीट कर लेते हैं।

इसके लिए आप जल्दी से अपने नजदीकी टाटा मोटर्स (Tata Motors) डीलरशिप पर जाइए और अपने लिए एक शानदार SUV घर ले आइए।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।