1. Home
  2. Auto

₹22,000 में 75 Km/लीटर माइलेज वाली बाइक: जानें इसकी खूबियां और स्पेसिफिकेशन्स

₹22,000 में 75 Km/लीटर माइलेज वाली बाइक: जानें इसकी खूबियां और स्पेसिफिकेशन्स
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक 102cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। जो 7.9Ps अधिकतम पावर और 8.3Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

Bajaj Platina : बजाज मोटर्स की एक से बढ़कर एक बाइक्स भारतीय टू व्हीलर मार्केट में आती हैं। अगर बात बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) की करें तो यह कंपनी की ज्यादा माईलेज ऑफर करने वाली बाइक है।

इसमें आपको आधुनिक ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम मिलता है और कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

Bajaj Platina इंजन स्पेसिफिकेशन्स

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक 102cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। जो 7.9Ps अधिकतम पावर और 8.3Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

इसमें आपको ड्रम ब्रेक के कॉम्बिनेशन के साथ काफी आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। इस बाइक में 70kmpl का माईलेज ऑफर किया गया है। जो इसे काफी किफायती बनाता है।

Bajaj Platina बाइक की कीमत

कंपनी की किफायती बाइक बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) आपको लगभग 67,808 रुपये की कीमत पर बाजार में मिलेगी। लेकिन अगर आप चाहें तो इससे लम कीमत पर भी इस बाइक को अपना बना सकते हैं।

आपको बता दें कि ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर का व्यपार करने वाली वेबसाइट इस बाइक पर काफी जबरदस्त ऑफर दे रही है। जिसके बारे में आप इस रिपोर्ट में जान सकते हैं।

Bajaj Platina बाइक पर बेहतरीन डील

Olx वेबसाइट पर बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक को सेल किया जा रहा है। यह 2012 मॉडल बाइक है और 68,000 किलोमीटर तक चली हुई है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 22,000 रुपये रखी गई है।

एक अन्य 2012 मॉडल बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बिक्री के लिए ,Olx वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। अबतक 90,000 किलोमीटर चलाई गई यह बाइक 28,000 रुपये में यहाँ पर मिल रही है।

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक के 2015 मॉडल को Olx वेबसाइट से आप खरीद सकते हैं।

इस 67,000 किलोमीटर चली बाइक का कंडीशन काफी अच्छा है और यहाँ पर इसे 30,000 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।