15,500 रुपये में खरीदें चमचमाती Honda Activa, फिर नहीं मिलेगा ऐसा दमदार ऑफर
Honda Activa : भारतीय टू व्हीलर मार्केट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की खूब लोकप्रियता है। इस स्कूटर का डिज़ाइन आकर्षक है और कंपनी ने इसमें दमदार इंजन लगाया है। इस स्कूटर में आधुनिक फीचर्स के अलावा ज्यादा माइलेज और स्टोरेज कंपनी ऑफर करती है।
इसके कीमत की बात करें तो बाजार में यह स्कूटर आपको लगभग 80 हजार रुपये की कीमत पर मिल जाएगी। हालांकि इससे कम कीमत पर आप इसे पुरानी टू व्हीलर का व्यपार करने वाली वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इस रिपोर्ट में हम आपको Quikr वेबसाइट पर मिल रहे कुछ बेहतरीन ऑफर के बारे में जानकारी देंगे। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर के 2009 मॉडल की सेल Quikr वेबसाइट पर की जा रही है। यह स्कूटर रानी बाग में उपलब्ध है और काफी शानदार कंडीशन में है।
इसके ओनर ने इसे अबतक 33,000 किलोमीटर तक चलाया है और यहाँ से 15,500 रुपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्ट किया है। Quikr वेबसाइट पर ही 2010 मॉडल होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर को सेल के लिए लिस्ट किया गया है।
7,000 किलोमीटर तक चली यह स्कूटर काफी अच्छी तरह से मेन्टेन की गई है। यहाँ से यह आपको 20,000 रुपये में मिल जाएगी। आप होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर के 2014 मॉडल को Quikr वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
47,090 किलोमीटर तक चली इस स्कूटर का कंडीशन काफी अच्छा है। यहाँ पर इसकी कीमत कीमत 25,000 रुपये रखी गई है। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर के 2021 मॉडल को Quikr वेबसाइट पर बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है।
इस स्कूटर का कंडिशन काफी बेहतरीन है और इसे 25,500 रुपये की कीमत पर बिक्री किया जा रहा है। Quikr वेबसाइट से होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर के 2015 मॉडल को भी खरीदा जा सकता है।
यहाँ पर 28,500 किलोमीटर तक चली इस स्कूटर को 30,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।