1. Home
  2. Auto

सिर्फ 27 हजार की कीमत में खरीदें पॉवरफुल और धांसू माइलेज वाली Honda Shine, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा

सिर्फ 27 हजार की कीमत में खरीदें पॉवरफुल और धांसू माइलेज वाली Honda Shine, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा
Honda Shine Features : कंपनी की ये बाइक अपने इंजन और माइलेज के लिए भारतीय टू व्हीलर मार्केट में काफी पसंद की जाती है। वैसे तो मार्केट से इस बाइक को खरीदने के लिए आपको लगभग 80 से 90 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Second-Hand Honda Shine : भारतीय टू व्हीलर मार्केट में आपको हर तरह की बाइक देखने को मिल जाएगी। यहाँ बाजार में 100 सीसी से लेकर 1000 सीसी की रेंज में कई बाइक्स मौजूद हैं।

अगर बात 125 सीसी इंजन सेगमेंट की करें तो इस सेगमेंट में होंडा शाइन (Honda Shine) की लोकप्रियता काफी ज्यादा है।

कंपनी की ये बाइक अपने इंजन और माइलेज के लिए भारतीय टू व्हीलर मार्केट में काफी पसंद की जाती है।

इतने की मिल रही Second-Hand Honda Shine

वैसे तो मार्केट से इस बाइक को खरीदने के लिए आपको लगभग 80 से 90 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

लकीन पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट quikr से आप इसे इससे काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Quikr वेबसाइट पर 2012 मॉडल होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक की बिक्री हो रही है।

इसके ओनर ने इसे अबतक 26,824 किलोमीटर तक ड्राइव किया है। यहाँ पर इसकी कीमत 22,000 रुपये तय की गई है।

Second-Hand Honda Shine की कीमत

Quikr वेबसाइट पर 2014 मॉडल होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक की बिक्री हो रही है। इसके ओनर ने इसे अबतक 36,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है।

यहाँ पर इसकी कीमत 25,000 रुपये तय की गई है। Quikr वेबसाइट पर 2018 मॉडल होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक की बिक्री हो रही है।

इसके ओनर ने इसे अबतक 32,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है। यहाँ पर इसकी कीमत 30,000 रुपये तय की गई है।

Quikr वेबसाइट पर 2016 मॉडल होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक की बिक्री हो रही है।

होंडा शाइन बाइक की बिक्री

इसके ओनर ने इसे अबतक 35,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है। यहाँ पर इसकी कीमत 36,000 रुपये तय की गई है।

Quikr वेबसाइट पर 2014 मॉडल होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक की बिक्री हो रही है।

इसके ओनर ने इसे अबतक 24,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है। यहाँ पर इसकी कीमत 40,000 रुपये तय की गई है।

Quikr वेबसाइट पर 2018 मॉडल होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक की बिक्री हो रही है।

इसके ओनर ने इसे अबतक 32,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है। यहाँ पर इसकी कीमत 30,000 रुपये तय की गई है।

Indian Air Force Day पर भेजें Messages और दें भारतीय वायु सेना दिवस बधाई संदेश

Indian Air Force Day पर Students और छात्रों के लिए हिंदी-इंग्लिश में बेस्‍ट लाइंस


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।