1. Home
  2. Auto

खरीदें इस नंबर 1 हाइब्रिड कार को, अनुभव करें शानदार माइलेज और दमदार प्रदर्शन

खरीदें इस नंबर 1 हाइब्रिड कार को, अनुभव करें शानदार माइलेज और दमदार प्रदर्शन
हाईराइडर ने इस दौरान कुल 9,370 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि 2,232 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। 

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते के कुछ सालों से हाइब्रिड कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हाइब्रिड सेगमेंट में टोयोटा और मारुति जैसी कंपनियां ताबड़तोड़ कार की बिक्री करती है।

ग्राहकों को भी लोअर पॉल्यूशन और फ्यूल एफिशिएंसी के कारण हाइब्रिड कारें जमकर पसंद आ रही है। बता दें कि चालू कैलेंडर ईयर 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत में कुल 28,482 यूनिट हाइब्रिड कार की बिक्री हुई।

जबकि इसी दौरान भारत में कुल 30,185 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की भी बिक्री हुई। आइए जानते हैं इस दौरान भारत में 5 सबसे अधिक बिकने वाली हाइब्रिड कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

यहां देखें बिक्री की डिटेल्स

बता दें कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड कार बनी। इस दौरान इनोवा हाईक्रॉस ने कुल 14,482 यूनिट कार की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर रही।

हाईराइडर ने इस दौरान कुल 9,370 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि 2,232 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही।

वहीं, चौथे नंबर पर 1,210 यूनिट बिक्री करके मारुति सुजुकी इनविक्टो रही। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में 754 यूनिट के साथ टोयोटा कैमरी हाइब्रिड रही।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो 186bhp की अधिकतम पावर और 206Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

कार के नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है जो 174bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

बता दें कि इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह कार फुल टैंक में 1,000 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है।

कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 9.5 सेकंड लगते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।