1. Home
  2. Auto

कम माइलेज वाली बाइक्स में करें ये उपाय, बढ़ जाएगी बाइक की रेंज

कम माइलेज वाली बाइक्स में करें ये उपाय, बढ़ जाएगी बाइक की रेंज
अगर आपकी बाइक भी कम माइलेज देने लगी है तो इन उपायों के जरिए उनकी परफॉर्मेस को बढ़ाया जा सकता है।

Increase Bike Mileage : भारत में चाहे कितनी भी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च हो जाए लेकिन लोग कंयूटर बाइक खरीदना का सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसके दो मुख्य कारण है। एक तो इनकी मेंटेनेंस में बहुत ही कम पैसे लगते हैं। दूसरी उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी होती है।

अगर अभी बाइक खरीदनी हो तो हर कोई एक माइलेज वाली बाइक खरीदना काफी ज्यादा पसंद करेगा। लेकिन समय के साथ बाइक की माइलेज कम हो जाती है।

लेकिन आप चाहे तो इसे फिर से बढ़ा सकते हैं। अगर आपकी बाइक भी कम माइलेज देने लगी है तो इन उपायों के जरिए उनकी परफॉर्मेस को बढ़ाया जा सकता है।

कस्टमाइज से बचें

अगर आपको बाइक से माइलेज की अपेक्षा है तो उसमें किसी भी प्रकार का कस्टमाइजेशन ना करवाएं। खासकर मोटे टायर फ्यूल की खपत को बढ़ा देते हैं।

इसके अलावा जब भी आप किसी भी प्रकार का कस्टमाइजेशन कर पाते हैं तो उससे बाइक की वजन बढ़ जाती है और फ्यूल की खपत भी बढ़ता है। इस कारण से बाइक की माइलेज भी काम हो जाती है।

सही समय पर भराएं पेट्रोल

हम जब भी बाइक में पेट्रोल भरवाने का सोचते हैं तो कई लोग सलाह देते हैं कि सुबह के समय ही पेट्रोल भरवाना चाहिए। क्योंकि जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा ईंधन फैलना शुरू हो जाता हैं।

इसीलिए सुबह के समय कम टेंपरेचर होने के कारण लोगों को टंकी फुल करवाना चाहिए। ऐसा करके भी आप अपनी माइलेज में थोड़े बहुत सुधार कर सकते हैं। हालांकि यह पूरा सटीक सुझाव नहीं है। लेकिन इसका असर देखने को मिलता है।

गियर लगाएं, आराम से

बाइक राइड करते समय सबसे महत्व उसके गियर का होता है। अगर आपको ठीक से गेट बदलना आता है तो आपकी बाइक हमेशा ही स्वस्थ रहेगी। वहीं इसकी माइलेज भी बढ़कर रहती है।

अक्सर लोग हाई गैर पर बाइक चलाते हैं। कम स्पीड और हाई गियर पर बाइक चलाने से फ्यूल की खपत काफी बढ़ जाती है और इससे इंजन पर भी भर बढ़ जाता है। इसीलिए हमेशा गियर के हिसाब से स्पीड मेंटेन करें।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img