1. Home
  2. Auto

बड़ी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना? ये 3 एमपीवी बिखेर देंगी आपके होश

बड़ी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना? ये 3 एमपीवी बिखेर देंगी आपके होश
एमजी मोटर में हाल में ही जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। अब कंपनी का प्लान साल 2026 से प्रत्येक 3 से 6 महीने में एक नई कार लॉन्च करने का है।

अगर आप आने वाले सालों में अपनी बड़ी फैमिली के लिए नई इलेक्ट्रिक कार (EV) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि बीते कुछ सालों में ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है।

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा टियागो, टाटा पंच और टाटा नेक्सन जैसी इलेक्ट्रिक कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है। बता दें कि भारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में अकेले 75 पर्सेंट से अधिक टाटा की है। अब आने वाले सालों में कई कंपनियां कई नई इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करने जा रही है।

MG Electric MPV

एमजी मोटर में हाल में ही जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। अब कंपनी का प्लान साल 2026 से प्रत्येक 3 से 6 महीने में एक नई कार लॉन्च करने का है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले सालों में एमजी मोटर दो नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Maruti Suzuki YMC

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी साल 2026 के आसपास अपनी पहली इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 60 kWh की बैटरी हो सकती है जो ग्राहकों को 550 किलोमीटर का रेंज ऑफर करेगी।

Toyota Electric MPV

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा अगले हफ्ते मारुति फ्रोंक्स पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार टैसर को लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद कंपनी टीवीएस प्लेटफार्म पर बेस्ट टोयोटा की मिड-साइज EV को साल 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इसी तरह कंपनी साल 2026 में मारुति सुजुकी YMC इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।