1. Home
  2. Auto

कम बजट में कार खरीदने का सपना? Kia Motors लाया है आपके लिए ये शानदार ऑफर!

कम बजट में कार खरीदने का सपना? Kia Motors लाया है आपके लिए ये शानदार ऑफर!
Kia Motors की ओर से इस शिविर में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। जिसमें उनके वाहन के एक्सटीरियर इंटीरियर, इंजन बे, अंडरबॉडी और रोड टेस्ट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करने वाली 36-पॉइंट हेल्थ चेक शामिल है।

Kia Motors : दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया अभियान शुरू कर रही है। कंपनी इसे जून के अंत में लॉन्च करेगी। जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। क्या है ये अभियान और ग्राहक इसका कैसे फायदा उठा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

अभियान की होगी शुरुआत

कंपनी 27 जून से एक नया अभियान शुरू कर रही है। जिसकी शुरुआत देशभर में कंपनी के सर्विस सेंटर पर की जाएगी। स्वामित्व सेवा शिविर 3 जुलाई 2024 तक चलेगा। जिसमें ग्राहक अपनी Kia कार लाकर उसकी जांच करा सकते हैं। इस शिविर का उद्देश्य ग्राहकों की सहभागिता बढ़ाना, बिक्री के बाद की सेवा में सुधार करना है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

Kia Motors की ओर से इस शिविर में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। जिसमें उनके वाहन के एक्सटीरियर इंटीरियर, इंजन बे, अंडरबॉडी और रोड टेस्ट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करने वाली 36-पॉइंट हेल्थ चेक शामिल है।

इसके साथ ही ग्राहकों को कार के लंबे समय तक रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कंपनी की ओर से ग्राहकों को एसी डिसइनफेक्टेंट और कार वॉश की सेवाएं भी दी जाएंगी।

इन पर मिलेगी छूट

कार चेक-अप और धुलाई के साथ ही किआ कई आफ्टर सेल्स पहलों पर भी छूट देगी, जिसमें कार केयर सेवाओं पर 20 प्रतिशत की छूट, रोड साइड असिस्टेंस (RSA) योजनाओं पर 10 प्रतिशत की छूट और एक्सेसरीज पर 5 प्रतिशत की छूट शामिल है।

कंपनी के अधिकारियों ने कही ये बात

किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर म्युंग-सिक सोहन ने कहा कि एक टिकाऊ ब्रांड बनाने के लिए ग्राहकों की संतुष्टि बेहद जरूरी है।

और, हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे ग्राहक इन सर्विस कैंपों के साथ अपनी स्वामित्व यात्रा के दौरान उच्चतम स्तर की सुरक्षा, आराम और सुविधा का आनंद लें।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।